गोल्ड मेडलिस्ट के साथ- साथ मॉडल भी है यह महिला एथलीट, Paris Olympics के दौरान हर जगह हो रहे सुंदरता के चर्चे

जेहरा गुनेस
जेहरा गुनेस की तस्वारें (photo credit: instagram/volleyballworld,zehragunes)

Turkish Player Zehra Gunes Profile: खेंलो के महाकुंभ पेरिस ओंलपिक में देश- दुनिया के तमाम खिलाड़ियों ने भाग लिया है। सभी खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिन पर देश के सभी दर्शकों की नजरें टिकी हुई हैं। ओलंपिक खेलों में कई खूबसूरत महिला खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रही हैं। हर कोई उनकी सुंदरता की तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में महिला एथलीट जेहरा गुनेस का नाम सबसे ज्यादा चर्चित हो रहा है। आखिर कौन हैं जेहरा गुनेस जिनकी वायरल तस्वीरें जो फ्रांस से लेकर भारत तक तहलका मचा रही हैं। हर कोई उन्हीं की तारीफ कर रहा है।

तुर्की की महिला एथलीट हैं जेहरा गुनेस

जेहरा गुनेस तुर्की की राष्ट्रीय महिला वॉलीबॉल टीम की स्टार खिलाड़ी हैं। जेहरा गुनेस पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभागी हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से वह जमकर धूम मचा रही हैं। हर जगह जेहरा की खूबसूरती की तारीफ हो रही है। जैसे ही जेहरा दिखती हैं सभी की नजरें उनके चेहरे पर टिक जाती हैं।

ओलंपिक के बाद बढ़ गए फॉलोअर्स

राष्ट्रीय महिला वॉलीबॉल टीम की स्टार खिलाड़ी जेहरा गुनेस की खूबसूरती की तारीफ अब सिर्फ तुर्की तक ही सीमित नही हैं, बल्कि तुर्की से लेकर भारत तक इनकी खूबसूरती की चर्चा हो रही है। मजे की बात यह है कि पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के बाद जेहरा के इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ गए है। जी हां ओलंपिक शुरू होने के बाद से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को बड़ी संख्या में फॉलो किया गया है।

खिलाड़ी के साथ- साथ मॉडल भी हैं जेहरा

जेहरा सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि प्रोफेशनल मॉडल भी हैं। वो तमाम बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करती हैं।

मात्र 25 साल की उम्र में बहुत कुछ किया हासिल

जेहरा गुनेस का जन्म तुर्की के इंस्तांबुल में स्थित कर्ताल में 7 जुलाई 1999 को हुआ था। उनकी उम्र 25 साल है लेकिन अब तक वो अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं।

गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज कर चुकी हैं अपने नाम

आपको बता दें कि जेहरा मॉडल होने के साथ- साथ शानदार खिलाड़ी भी है। जेहरा ने 2023 वर्ल्ड कप में टीम गोल्ड मेडल जीता, यूरोपियन चैंपियनशिप में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता। नेशंस लीग में भी वो गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now