"अलविदा कुश्ती..."- विनेश फोगाट ने किया संन्यास का ऐलान, Paris Olympics में डिसक्वालिफाई होने के बाद लिया बड़ा फैसला

Olympic Games Paris 2024 - Source: Getty
विनेश फोगाट फाइनल खेलने से चूक गईं

Vinesh Phogat retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई होने वाली रेसलर विनेश फोगाट 8 अगस्त की सुबह अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। विनेश महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में गोल्ड मेडल के करीब खड़ी थी लेकिन बुधवार की सुबह माप के दौरान उनका वजन 100 ग्राम से अधिक हो गया। इसी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया और उन्हें फाइनल खेलने का भी मौका नहीं मिला। विनेश ने खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में विरोध भी दर्ज कराया और खुद को अयोग्य करार दिए जाने को चुनौती दी। हालांकि, फैसला आने के पहले ही उन्होंने रेसलिंग से अपना नाता तोड़ लिया।

बुधवार की सुबह जब विनेश फोगट के अयोग्य घोषित होने की खबर आई तो इससे सभी का दिल टूट गया था और भारतीय फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों में भी काफी निराशा थी। सभी ने विनेश को असली चैंपियन बताया था और उन्हें हिम्मत से काम लेने की भी सलाह दी थी। हालांकि, विनेश ने अब संन्यास का ही ऐलान कर दिया है, जिससे साफ पता चलता है कि फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किए जाने से वह खुद कितनी निराश हैं।

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर किया रेसलिंग से संन्यास का ऐलान

पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद ही विनेश फोगट ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से ट्वीट किया और संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मां कुश्ती ने जीत हासिल की और मैं हार गई...मुझे माफ कर देना। आपने जो सपना देखा था वो टूट गया है और मेरी हिम्मत भी अब नहीं बची है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सबकी ऋणी रहूंगी।

एक ही दिन में तीन बाउट जीतकर बनाई थी फाइनल में जगह

बता दें कि विनेश फोगाट काफी जबरदस्त लय में नजर आ रही थीं और उन्होंने मंगलवार (6 अगस्त) को अपने अभियान की शुरुआत की और एक ही दिन में तीन बाउट जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस तरह उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था लेकिन सभी को उम्मीद थी कि वह गोल्ड मेडल जीतेंगी। हालांकि, उनका वजन माप में अधिक पाया गया और इसी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। अयोग्य होने के कारण विनेश को गोल्ड जीतने के मौके के साथ-साथ सिल्वर से भी चूकना पड़ गया। हालांकि, मांग की जा रही है कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाए, क्योंकि फाइनल से पहले तक वह अयोग्य नहीं थीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now