Vinesh Phogat Appeal Decision : पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, इसको लेकर आज रात फैसला आएगा। विनेश फोगाट के वजन को लेकर जो विवाद हुआ है, उस पर हर एक देशवासी की निगाहें टिकी हुई हैं। अब इसको लेकर आज रात फैसला आने की उम्मीद है। देखने वाली बात होगी कि विनेश फोगाट को मेडल मिलता है या नहींं। अगर उन्हें पदक मिला तो फिर पेरिस ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या 7 हो जाएगी।
दरअसल विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक ही दिन में तीन बाउट जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली थी और उनका मेडल कंफर्म हो गया था। हालांकि जिस दिन उनका फाइनल मुकाबला था, उसी दिन उनका वजन सुबह चेक किया गया। इस दौरान उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। मात्र 100 ग्राम वजन की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया और ओलंपिक के नियमों के हिसाब से वह आखिरी पायदान पर खिसक गईं।
विनेश फोगाट को लेकर आज रात आएगा फैसला
विनेश फोगाट का पदक पक्का हो चुका था लेकिन 100 ग्राम वजन ने ना केवल उनके बल्कि पूरे भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विनेश फोगाट ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया, जिसे मंजूर कर लिया गया। इसको लेकर विनेश फोगाट की तरफ से मशहूर वकील हरीश साल्वे ने पक्ष रखा। अब खबरों के मुताबिक आज रात 9:30 बजे विनेश फोगाट को लेकर फैसला आ सकता है।
विनेश फोगाट ने कहा था कि या तो फाइनल मुकाबला रोककर रखा जाए और उनका फैसला आने के बाद ही फाइनल मैच हो। या फिर उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। इस पर खेल पंचाट ने कहा था कि वो फाइनल मैच नहीं रोक सकते हैं और वो अपने तय समय के हिसाब से ही होगा लेकिन सिल्वर मेडल को लेकर उनकी अपील को स्वीकार कर लिया गया था और उस पर ही सुनवाई हुई। अब देखने वाली बात होगी कि खेल पंचाट क्या फैसला सुनाता है। अगर विनेश को मेडल मिलता है तो फिर रेसलिंग में भारत का दूसरा मेडल कंफर्म हो जाएगा।