विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में मिलेगा सिल्वर मेडल! CAS ने स्वीकार की रेसलर की अपील, देश के लिए जगी नई उम्मीद

Olympic Games Paris 2024 - Source: Getty
Olympic Games Paris 2024 - Source: Getty

Vinesh Phogat Could Get Silver Medal : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट मामले में बहुत बड़ा अपडेट आया है। खबरों के मुताबिक विनेश फोगाट ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ जो अपील की थी, उसे मंजूर कर लिया गया है। इसके बाद विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद जग गई है। विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली थी। हालांकि फाइनल वाले दिन उनका जब वजन चेक हुआ तो 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और इसी वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य करार दे दिया गया। उसके बाद विनेश फोगाट ने इस फैसले को चैलेंज किया था।

दरअसल विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक ही दिन में तीन बाउट जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली थी और उनका मेडल कंफर्म हो गया था। हालांकि जिस दिन उनका फाइनल मुकाबला था, उसी दिन उनका वजन सुबह चेक किया गया। इस दौरान उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। मात्र 100 ग्राम वजन की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया और ओलंपिक के नियमों के हिसाब से वह आखिरी पायदान पर खिसक गईं।

विनेश फोगाट का पदक पक्का हो चुका था लेकिन 100 ग्राम वजन ने ना केवल उनके बल्कि पूरे भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद विनेश फोगाट ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया। अब खबर आ रही है कि उनकी इस अपील को मंजूर कर लिया गया है।

CAS (Court of arbitration for sport) ने विनेश फोगाट को सुनवाई के लिए एक वकील नियुक्त करने के लिए कहा है। 9 अगस्त को अब इस मामले की सुनवाई होगी। इससे पहले विनेश फोगाट को अपने वकील की नियुक्ति करनी होगी।

आपको बता दें कि विनेश फोगाट इस फैसले से इतना टूट गईं थीं कि उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान तक कर दिया था। उन्होंने कहा कि अब वो कुश्ती से संन्यास लेती हैं और वो अब पूरी तरह से हार चुकी हैं। हालांकि अगर उनके पक्ष में फैसला आता है तो फिर विनेश के लिए नई उम्मीद जग सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now