Vinesh Phogat Disqualification Controversy : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के दौरान खुद को अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ जो अपील की थी, उसे लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है। खेल पंचाट न्यायालय यानि CAS ने अब गेंद विनेश फोगाट के पाले में डाल दी है। विनेश से CAS ने तीन बड़े सवाल पूछे हैं, जिसका जवाब उन्हें ई-मेल के जरिए देना होगा।
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल मुकाबले वाले दिन अयोग्य करार दे दिया गया था। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था और इसी वजह से विनेश को अयोग्य करार दिया गया और उनसे मेडल भी छीन लिया गया। इसके खिलाफ विनेश ने खेल पंचाट न्यायालय (CAS) में अपील की थी, जिसके ऊपर सुनवाई चल रही है। मशहूर वकील हरीश साल्वे विनेश फोगाट का पक्ष सीएएस में रख रहे हैं।
विनेश फोगाट से पूछे गए ये तीन बड़े सवाल
विनेश फोगाट ने मांग की थी कि उन्हें कम से कम संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए, क्योंकि वो फाइनल में पहुंच चुकी थीं। इस पर खेल पंचाट न्यायालय ने उनसे तीन बड़े सवाल पूछे हैं। विनेश से पूछा गया है कि 'क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि अगले दिन भी आपका वजन चेक होगा?' दूसरा सवाल यह पूछा गया कि 'क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेगी?' विनेश से तीसरा और आखिरी सवाल यह पूछा गया है कि 'इस अपील का फैसला सार्वजनिक तौर पर सुनाया जाए या गोपनीय तरीके से सिर्फ आपको बता दिया जाए?'
विनेश फोगाट से इन तीन सवालों के जवाब ई-मेल के जरिए मांगे गए हैं और उस जवाब के आधार पर ही आखिरी फैसला सुनाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 अगस्त को पेरिस के समयानुसार शाम 6 बजे और भारत के समयानुसार रात 9:30 बजे तक विनेश फोगाट को लेकर फैसला किया जाएगा कि उन्हें मेडल दिया जाए या नहीं दिया जाए।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटगरी के फाइनल में जगह बना ली थी। उन्होंने एक ही दिन में तीन मुकाबले जीते थे और गोल्ड की प्रबल दावेदार थीं। हालांकि 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था।