Vinesh Phogat Medal Decision : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में बड़ा झटका लगा है। उन्होंने खुद को अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ जो याचिका दायर की थी, उसे अब रद्द कर दिया गया है। खेल पंचाट न्यायालय ने फैसला लिया है कि विनेश फोगाट की याचिका को रद्द किया जाएगा। इसी वजह से अब विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में मेडल मिलने की उम्मीद ना के बराबर रह गई है। विनेश फोगाट ने खुद को कम से कम सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की थी, क्योंकि वो फाइनल तक पहुंची थीं। हालांकि अब ऐसा होना काफी मुश्किल है।
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के दौरान 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटगरी में हिस्सा लिया था। इसमें उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। उन्होंने एक ही दिन में तीन मुकाबले जीते थे और गोल्ड की प्रबल दावेदार थीं। हालांकि फाइनल मुकाबले वाले दिन उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था और इसी वजह से विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था और उनसे मेडल भी छीन लिया गया था।
विनेश फोगाट की याचिका को किया गया रद्द
इसके बाद विनेश फोगाट ने खेल पंचाय न्यायालय में अपील की थी और इसको लेकर कई बार फैसला टला भी था। हालांकि अब खबर आ रही है कि विनेश फोगाट की याचिका को रद्द कर दिया गया है और उनको सिल्वर मेडल मिलना मुश्किल है।
विनेश फोगाट ने खेल पंचाय न्यायालय में दो बड़ी डिमांड की थी। उन्होंने कहा था कि या तो फाइनल मुकाबला रोककर रखा जाए और फैसला आने के बाद ही फाइनल हो। इसके अलावा उन्होंने दूसरी डिमांड यह की थी कि चुंकि वह फाइनल में पहुंच चुकी हैं तो इसी वजह से उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल जरूर दिया जाए। उनकी पहली डिमांड को तो तुरंत खारिज कर दिया गया था। न्यायालय ने कहा कि हम फाइनल को नहीं रोक सकते हैं, जबकि सिल्वर मेडल दिए जाने वाले मामले पर सुनवाई चल रही थी।
विनेश फोगाट मामले को लेकर काफी प्रतिक्रिया सामने आई थी। पूरे देश को उम्मीद थी कि फैसला उनके पक्ष में आएगा लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।