Vinesh Phogat Will Receive Gold Medal In India : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर अभी तक पेरिस ओलंपिक में खेल पंचाट न्यायालय ने कोई फैसला नहीं दिया है। विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, इसका फैसला 13 अगस्त को रात 10 बजे तक होगा। हालांकि हरियाणा की एक खाप पंचायत ने जरूर विनेश को अपनी तरफ से गोल्ड मेडल देने का फैसला किया है। हरियाणा की सर्वखाप पंचायत ने यह ऐलान किया है कि भारत लौटने पर वह विनेश फोगाट को अपनी तरफ से गोल्ड मेडल देंगे।
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के दौरान 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटगरी में हिस्सा लिया था। इसमें उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। उन्होंने एक ही दिन में तीन मुकाबले जीते थे और गोल्ड की प्रबल दावेदार थीं। हालांकि फाइनल मुकाबले वाले दिन उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था और इसी वजह से विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था और उनसे मेडल भी छीन लिया गया था। अब इस मामले को लेकर खेल पंचाट न्यायालय यानि सीएएस में सुनवाई चल रही है।
खाप पंचायत ने किया विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल देने का ऐलान
विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिए जाने से हर एक देशवासी निराश था। उन्हें इस मामले में हर जगह काफी सपोर्ट मिल रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा की सर्वखाप पंचायत ने एक बड़ा ऐलान किया है। पंचायत ने कहा है कि विनेश के भारत लौटने पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा और पंचायत उन्हें गोल्ड मेडल पहनाएगी। पंचायत ने एक ट्वीट करते हुए कहा,
सर्वखाप पंचायत ने लिया एक बड़ा फैसला और कहा विनेश के भारत लौटने पर किया जाएगा भव्य समारोह और सर्वखाप पंचायत बहन विनेश को पहनाएगी गोल्ड मेडल और कहा म्हारी बेटी म्हारी शान है - सर्वखाप पंचायत।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने खेल पंचाट न्यायालय में मांग की थी कि उन्हें कम से कम संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए, क्योंकि वो फाइनल में पहुंच चुकी थीं। उनकी तरफ से हरीश साल्वे यह कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब केवल फैसला आना बाकी है।