विनेश फोगाट का भारत वापसी पर हुआ जोरदार स्वागत, ढोल-नगाड़ों और हजारों की भीड़ देखकर छलके आंसू; देखें वीडियो

Sneha
Vinesh Phogat Video
देश पहुंचते ही रोने लगीं विनेश फोगाट (Photo Credit - X/@ANI/@RakeshBham6860)

Vinesh Phogat returns India: भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से भारत लौट आई हैं। विनेश का दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान वह भावुक हो गईं और रोने लगीं। उनकी झलक पाने के लिए फैंस बड़ी संख्या में देखने को मिले। विनेश के स्वागत के लिए फैंस ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उनसे मिलते ही विनेश भावुक हो गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं।

बता दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। लेकिन फाइनल से पहले वजह ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया और उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा।

विनेश फोगाट करेंगी रोड शो

विनेश को लोगों ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कंधे पर उठा लिया और गाड़ी तक ले गए। उनके कार्यक्रम के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव तक रोड शो किया जाएगा। विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने इस कार्यक्रम का पूरा रूट मेप तैयार किया है। विनेश का अपने गांव बलाली में भव्य सम्मान होने वाला है। गांव बलाली के खेल स्टेडियम में विनेश के सम्मान को लेकर सारी तैयारी हो गई हैं। खाप पंचायतों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को भी न्यौता दिया गया है। विनेश के सम्मान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। इस मौके पर विनेश ने कहा कि मैं पूरे देशवासियों को धन्यवाद कहती हूं। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं।

वहीं, हरियाणा सरकार विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपए देगी। इसके अलावा इस रेसलर को पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप के युवकों ने दो एकड़ जमीन और 11 लाख नकद देने की घोषणा की है।

साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने क्या कहा?

इस खास मौके पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, 'विनेश ने देश के लिए जो किया है, वह बहुत कम लोग कर सकते हैं। उन्हें और अधिक सम्मान और सराहना मिलनी चाहिए। उन्होंने मेडल के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।' वहीं, बजरंग पूनिया ने कहा 'देशवासी उन्हें जबरदस्त प्यार दे रहे हैं। आप देख सकते हैं कि देश ने उनका किस तरह स्वागत किया गया है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now