विनेश फोगाट केस में बड़ा अपडेट, CAS ने फैसले की तारीख को आगे बढ़ाया

vishal
2024 Summer Olympics - Day 11 - Source: Getty
2024 Summer Olympics - Day 11 - Source: Getty

Vinesh Phogat CAS Case: पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा महिला फ्री स्टाइल रेसलिंग के फाइनल से डिस्क्वालीफाई होने के बाद आज भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर Court Of Arbitration For Sports (सीएएस) ने अपना फैसला सुनाना था। लेकिन आज भी फैसला नहीं आ सका। अब सीएएस ने फैसले की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिसके बाद विनेश फोगाट केस पर फैसला 16 अगस्त को आएगा।

तीसरी बार बढ़ी फैसले की तारीख

यह तीसरी बार है जब CAS द्वारा निर्णय में देरी की गई है। अब भारतीय फैंस को तीन दिन और इंतजार करना होगा कि क्या विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? सीएएस ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से घोषणा करते हुए बताया कि वह उस मामले पर फैसला सुनाने में और देरी करेगा जिसमें फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ ने इंटरनेशनल ओलंपिक समिति और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के फैसले को चुनौती दी है। इससे पहले 11 अगस्त और फिर 13 अगस्त फैसले का दिन रखा था।

पदक की दावेदार थीं विनेश

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने धमाकेदार शुरूआत की थी। अपने पहले ही मैच में विनेश ने टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया था। इसके बाद विनेश का दूसरा मुकाबला यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ था। इस मैच को जीतकर विनेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

फाइनल से पहले हो गई थीं डिस्क्वालीफाई

विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला अमेरिका की पहलवान से होना था। लेकिन फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम बढ़ गया था। जिसके बाद उनको फाइनल खेलने से पहले डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। इस खबर से भारतीय फैंस को जोरदार झटका लगा था। लेकिन अभी उम्मीद की एक किरण बाकी दिखाई दे रही है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now