Paris Olympics 2024 Indian Medal Winners Honour: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम की दीवार कहे जाने वाले श्रीजेश ने शानदार प्रदर्शन किया। इन तीनों के अलावा सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुशाले के ब्रॉन्ज मेडल भी कोई नहीं भूल सकता। यही कारण है कि जिसकी वजह से Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने भारतीय खिलाड़ियों का खास प्रकार से सम्मान किया है।
भारतीय एथलीट मनु भाकर और नीरज चोपड़ा को लोकप्रिय सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर उनके नाम के आगे एफिल टॉवर स्टिकर लगाकर खास तरह से सम्मानित किया गया है। रविवार रात को आयोजित ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी के बाद इन दोनों भारतीय एथलीटों के अकाउंट में एफिल टॉवर स्टिकर जोड़ दिया गया। इसी तरह सोशल मीडिया एक्स पर हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश के भी एक्स अकाउंट के आगे एफिल टॉवर का स्टिकर लगाकर उन्हें सम्मानित किया है।
मनु भाकर ने जीते दो ब्रॉन्ज मेडल
मनु भाकर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुशाले और नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता हैं। भाकर ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
पेरिस ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता है। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट भी हैं। भाला फेंक मुकाबले में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था। इस प्रतियोगिता में नीरज दूसरे स्थान पर रहे।
पेरिस ओलंपिक के पहले ही संन्यास का कर दिया था ऐलान
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर के तौर पर टीम की जीत में योगदान देने वाले श्रीजेश के एक्स अकाउंट में एफिल टावर का स्टिकर भी लगा हुआ है। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में खेलने से पहले ही श्रीजेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज के साथ उन्होंने अपने सफल करियर का अंत कर दिया।
पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिनमें से मनु भाकर, स्वप्निल कुशाले, सरबजोत सिंह, नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम ही ने मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया। बाकी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन खाली हाथ घर लौटना पड़ा। भारत ने इस बार 6 मेडल जीते हैं। इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल शामिल है।