Neeraj Chopra Silver Medilist: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है, जिसमें भारत ने कुल 6 मेडल जीते। भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल महिला शूटर मनु भाकर ने दिलाया था। इसके बाद, भारत ने कुल पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते और और 1 सिल्वर मेडल भी जीता। सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में जीता। नीरज की जीत के बाद, उनके गांव में जश्न का माहौल है।
नीरज चोपड़ा की शादी पर उनकी मां ने कही ये बात
नीरज चोपड़ा की इस जीत से हर कोई बेहद खुश है। उनके परिवार में तो मानों जैसे कोई त्योहार हो। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज की मां ने कहा कि हम अपने बेटे का स्वागत एयरपोर्ट पर धूमधाम से करेंगे। वहीं, उन्होंने नीरज की शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि मैं तो चाहती हूं कि अब नीरज की शादी जल्दी ही हो जाए। मैने तो टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज से शादी करने के लिए कहा था लेकिन उसका कहना है कि वह अभी शादी नहीं करना चाहता है। लेकिन वह जब भी शादी करेगा, अपनी पसंद की लड़की से शादी करेगा।
जमकर वायरल हुआ था नीरज चोपड़ा की मां का बयान
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद, नीरज की मां ने अरशद को अपना बेटा कहकर संबोधित किया था। नीरज की मां सरोज देवी का यह बयान जमकर वायरल हुआ था।
मां जो कहती हैं, दिल से कहती हैं - नीरज चोपड़ा
अपनी मां के बयान पर नीरज चोपड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मेरी मां जो भी बोलती हैं, वो दिल से कहती हैं। वहीं जब मीडिया ने नीरज से सवाल पूछा कि वो अपनी मां द्वारा अरशद को बेटा कहने पर क्या सोचते हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मेरी मां जो भी कहती हैं वो दिल से निकलता है। जैसे सभी मेरे लिए मेडल जीतने की दुआ कर रहे थे, वैसे ही अरशद के लिए भी उनके देश के लोग दुआ कर रहे थे। सभी लोग अपने एथलीट के लिए कामना करते हैं। उस समय जो मेरी मां के दिल में आया, वो उन्होंने बोल दिया।"