Paris Olympics 2024 के समापन समारोह की तस्वीरों पर एक नजर, टॉम क्रूज का दिखा जलवा

Sneha
पेरिस ओलंपिक का हुआ रंगारंग समापन (Photo Credit - @Paris2024)
पेरिस ओलंपिक का हुआ रंगारंग समापन (Photo Credit - @Paris2024)

Paris Olympics Closing Ceremony Photos: ओलंपिक 2024 का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया था। ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज शामिल है। 11 अगस्त को ओलंपिक 2024 शानदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समाप्त हो गया। जहां कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ऐसे में आइए एक नजर ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी की उन तस्वीरों पर डालते हैं जिसने दुनियाभर में करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।

पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह की चुनिंदा तस्वीरें

पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)

ओलंपिक 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान लाइट शो काफी शानदार रहा। लाइट शो के बीच फ्रांस के 280 कलाकारों ने प्रदर्शन किया। वहीं ओलंपिक रिंग्स को लाइट शो के बीच डांस करते हुए कलाकारों ने स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में प्रस्तुत किया।

पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)

क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन फ्रांस के सबसे बड़ा स्टेडियम, स्टेड डी फ्रांस में किया गया। स्टेडियम में दुनियाभर के एथलीट पहुंचे थे, जिन्होंने अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रतिनिधित्व किया। भारत की ओर से मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने राष्ट्रीय ध्वज को थामा।

पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)

ओलंपिक के परंपरा के अनुसार क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत महिला मैराथन इवेंट के मेडल सेरेमनी के साथ होती है। इस बार भी ऐसा हुआ। जहां इस बार नीदरलैंड की सिफान हसन ने गोल्ड इथोपिया की टिग्स्ट अस्सेफा ने सिल्वर और केन्या की हेलेन ओबिरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)

ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी के आखिरी में टॉम क्रूज की एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया। टॉम क्रूज ने स्टेड डी फ्रांस के छत पर से छलांग लगाते हुए स्टंट किया और ओलंपिक फ्लैग को अपने देश अमेरिका लेकर गए। आपको बता दें कि ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में किया जाएगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमोनी (Photo Credit - X/@Olympics)

टॉम क्रूज ने इस दौरान अपनी आगामी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' का प्रचार भी किया। ओलंपिक में टॉम क्रूज के लिए अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आपका मिशन, यदि आप इसे स्वीकार करना चुनते हैं, तो ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिल्स में लाना है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now