कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों का बढ़िया प्रदर्शन, सिंगल्स-डबल्स के अगले राउंड में पहुंचे  

Table Tennis - Commonwealth Games: Day 7
Table Tennis - Commonwealth Games: Day 7

Commonwealth Games 2022 में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने सिंगल्स और डबल्स के इवेंट में अच्छी शुरुआत की। दूसरी तरफ पैरा टेबल टेनिस में भी भारत के तीन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जिसमें भविना पटेल एवं सोनलबेन पटेल (महिला सिंगल्स C3–5) और राज अलगर (पुरुष सिंगल्स C3–5) शामिल हैं।

महिला सिंगल्स में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और रीत रिष्या टेनिसन ने राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। मनिका बत्रा ने कनाडा की फु चिंग को 4-0, श्रीजा अकुला ने मलेशिया की कैरेन लाइन को 4-1 और रीत रिष्या टेनिसन ने इंग्लैंड की शार्लेट बार्डस्ली को 4-1 से हराया।

पुरुष डबल्स में सनिल शेट्टी एवं हरमीत देसाई ने सायप्रस के लोसिफ एलिया और क्रिस्टोस सव्वा की जोड़ी को 3-0 और अचंत शरत कमल एवं साथियान ज्ञानशेखरन ने गयाना के जोएल एलेन और जोनाथन वैन लैंग की जोड़ी को 3-0 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।

मिक्स्ड डबल्स में मनिका बत्रा एवं साथियान ज्ञानशेखरन ने सेशेल्स के मिक क्रिया और लॉरा साइनन की जोड़ी को 3-0 और श्रीजा अकुला एवं अचंत शरत कमल ने नॉर्दर्न आयरलैंड के ओवन कैथकार्ट और सोफी अर्ली को 3-0 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। हालाँकि रीत रिष्या टेनिसन एवं सनिल शेट्टी की जोड़ी को राउंड ऑफ 64 में मलेशिया के वोंग शेन और टी आई जिन की जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया।

महिला सिंगल्स C3–5 वर्ग में भारत की भविना पटेल एवं सोनलबेन पटेल ने ग्रुप स्टेज में तीन मैचों में लगातार तीन जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों ही खिलाड़ी पदक की प्रबल दावेदार हैं। पुरुष सिंगल्स C3–5 में राज अलगर ने ग्रुप स्टेज में तीन मैचों में दो जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Quick Links

Edited by Prashant