भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और स्वर्ण पदक, टेबल टेनिस टीम ने फाइनल में दर्ज की जीत 

Table Tennis Gold Medal - Commonwealth Games 2022
Table Tennis Gold Medal - Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022 में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम (अचंत शरत कमल, सनिल शेट्टी, हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानशेखरन) ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत को एक और पदक दिला दिया है। फाइनल में भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराया और पहला स्थान हासिल किया। इंग्लैंड ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का टेबल टेनिस में कुल मिलाकर 22वां और सातवां स्वर्ण पदक है।

फाइनल के पहले मैच में हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानशेखरन की जोड़ी ने डबल्स में 3-0 से जीत हासिल की। हालाँकि इसके बाद सिंगल्स में अचंत शरत कमल को झे चिउ ने 3-1 से हराकर चौंकाया और मैच का स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद साथियान ज्ञानशेखरन ने सिंगल्स में 3-1 से जीत हासिल करके भारत को बढ़त दिलाई और हरमीत देसाई ने सिंगल्स में 3-0 से जीत हासिल करके टीम को स्वर्ण पदक दिला दिया।

2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता था और लगातार दूसरी बार सफलता हासिल की।

Quick Links