देश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए आयोजित होने वाला राष्ट्रीय कैंप एक बार फिर अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित हो गया है। टेबल टेनिस के कुछ खिलाड़ी यात्रा नहीं करना चाहते जबकि कुछ साई के बेंगलुरु सेंटर में सुविधा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार द्वारा मौजूदा समय में नहीं पहचानी जाने वाले भारतीय टेबल टेनिस संघ अगस्त से खिलाड़ियों को एक जगह इकट्ठा करने का प्रयास कर रहा है। आखिरी प्रयास किया गया था कि 15 अक्टूबर से तीन सप्ताह का टेबल टेनिस कैंप आयोजित किया जाएगा।
भारतीय टेबल टेनिस संघ के महासचिव एमपी सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'कुछ खिलाड़ी यात्रा करने के इच्छुक हैं। कुछ खिलाड़ी विदेशों में अभ्यास करना चाहते हैं और अब तक स्थान भी तैयार नहीं हुआ है। हमें नहीं पहचान मिलने से कोई मदद भी नहीं। अब हम अपना ध्यान नवंबर में टेबल टेनिस कैंप के आयोजन पर लगा रहे हैं।' विश्व नंबर-31 शरत कमल सहित अधिकांश पुरुष खिलाड़ी कैंप के लिए यात्रा करने को तैयार हैं, लेकिन ज्यादातर महिला खिलाड़ी अपने गृहनगर को नहीं छोड़ना चाहती हैं।
अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने कहा, 'जहां भी कैंप का आयोजन हो, मैं यात्रा करने को तैयार हूं। भले ही हम अभी खुद से ट्रेनिंग कर रहे हैं। मगर कैंप का आयोजन और टीम के साथ होना अच्छा रहेगा। हमें सभी सुरक्षा नियमों का ध्यान रखते हुए वायरस के साथ जीना होगा।' विश्व नंबर-32 जी साथियान टेबल टेनिस कैंप का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन बेंगलुरु पहुंचने के बाद वह सात दिनों के लिए एकांतवास में रहने के लिए तैयार नहीं हैं। हरमीत देसाई एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें फ्रांस का वीजा मिल सका है।
टेबल टेनिस का पहले दिन से मिले अभ्यास: साथियान
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कहा, 'मैं चेन्नई लौट आया। मैंने अपने आप को एक सप्ताह के लिए एकांतवास किया। इसका मतलब मैंने दो सप्ताह कोई अभ्यास नहीं किया। यह ठीक होगा कि अगर हम बेंगलुरु की निगेटिव कोविड रिपोर्ट्स के साथ यात्रा करें और पहले दिन से हमें ट्रेनिंग की अनुमति मिले।' बता दें कि जी साथियान इस समय चेन्नई में अपने निजी कोच एस रमन के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
साथियान ने कहा, 'बेंगलुरु में ट्रेनिंग की जगह के आईडिया का मैं स्वागत करता हूं। हमें टेबल टेनिस के लिए राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत थी। इसे स्थापित किया जाए और इसके बाद टेबल टेनिस का राष्ट्रीय कैंप आयोजित हो, लेकिन जब समय ठीक हो।'