स्पेन के 19 साल के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने इस साल मियामी ओपन के रूप में एटीपी 1000 टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद अप्रैल में वो बार्सिलोना ओपन के विजेता बने। और अब ये युवा खिलाड़ी मेड्रिड ओपन के क्ले कोर्ट पर किंग ऑफ क्ले राफेल नडाल को हराकर सनसनी बन गए हैं। 5 मई को ही कार्लोस 19 साल के हुए और इसके एक दिन बाद ही सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नडाल को हराते हुए कार्लोस ने सभी का ध्यान अपने ऊपर कर लिया है। क्ले कोर्ट पर राफेल नडाल को हराने वाले वो पहले टीनएजर बन गए हैं। यही नहीं, इस जीत के साथ मेड्रिड ओपन के सबसे युवा सेमीफाइनलिस्ट भी बन चुके हैं।
अल्कराज ने पिछले साल मेड्रिड ओपन में जब पहले दौर का मैच जीता था तो वो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कोई भी मैच जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे और ऐसा करते हुए उन्होंने राफेल नडाल का ही रिकॉर्ड तोड़ा था। अगले दौर में नडाल से ही उनका सामना हुआ और नडाल ने अल्कराज को मात दी। लेकिन अब ठीक एक साल के बाद नडाल पर जीत दर्ज कर अल्कराज ने अपने खेल का लोहा मनवाया है। फैंस पिछले कई हफ्तों से उन्हें 'जूनियर नडाल' कह रहे थे, लेकिन अल्कराज ने अपने खेल से साबित किया है कि वो अपनी ही राह बनाने आए हैं। सेमीफाइनल में अल्कराज जोकोविच का सामना करेंगे।
नडाल ने इस मैच से पहले स्पेन यानी अपने हमवतन टेनिस खिलाड़ियों के खिलाफ खेले गए सभी 25 मैच जीते थे। लेकिन अल्कराज ने इस जीत के रथ पर भी विराम लगा दिया। विश्व नंबर 9 अल्कराज ने विश्व नंबर 4 नडाल को करीब ढाई घंटे चले मैच में 6-2, 1-6, 6-3 से हराकर इतिहास रचा है। एक दिन पहले ही अल्कराज मेड्रिड ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे और अब वो सबसे युवा सेमीफाइनलिस्ट बन गए हैं। अल्कराज की उम्र 19 साल 1 महीने की है, जबकि उनसे पहले ये रिकॉर्ड कनाडा के डेनिस शापोवालोव के नाम था जिन्होंने 19 साल 1 महीने की उम्र में साल 2018 में अंतिम 4 में जगह बनाई थी।
