फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में आज विश्व नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त संयुक्त राज्य अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने नीदरलैंड्स की गैर-वरीयता प्राप्त किकी बर्टेन्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन की गारबाइन मुगुरुज़ा से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर को हराया।
सेरेना ने अपना मैच 7-6, 6-4 से जीता। पहले सेट में वो पीछे चल रही थी लेकिन बढ़िया वापसी करते हुए सेट पर कब्ज़ा किया। दूसरे सेट में भी बर्टेन्स 2-0 से आगे थी लेकिन अंत में सेरेना ने उन्हें हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेरेना विलियम्स अब अपने 22वें ग्रैंड स्लैम ख़िताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
दूसरे सेमीफाइनल में मुगुरुज़ा ने भी स्टोसुर को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। 22 वर्षीय मुगुरुज़ा पिछले साल विंबलडन में रनर-अप रही थी और इस साल वो ख़िताब जीतने की जी-तोड़ कोशिश करेंगी।
Published 03 Jun 2016, 19:41 IST