स्विट्जरलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस की अगुआई में यूएई रॉयल्स ने एसेस को 30-20 से मात दी। टूर्नामेंट के जापान चरण का अंत रॉयल्स ने शीर्ष स्थान के साथ किया। लीग का अगला चरण सिंगापुर में खेला जाएगा। दुबई की टीम रॉयल्स ने सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना जैसे खिलाड़ियों वाली एसेस पर शुरू से ही दवाब बनाए रखा। पुरुष लीजेंड मुकाबले में रॉयल्स के थॉमस जॉनसन ने मार्क फिलिपोइसिस को 6-3 से हारया। हिंगिस ने कर्स्टन फिल्पकिंस को 6-4 से मात दी। इसके बाद हिंगिस ने अपनी पूर्व जोड़ीदार सानिया को मिश्रित युगल में 6-4 से मात दी। सानिया इस मुकाबले में बोपन्ना के साथ उतरी थीं जबकि हिंगिस कोर्ट में पाब्लो क्यूएवास के साथ उतरी थीं। रॉयल्स के थॉमस बर्डिख ने फेलेसियानो लोपेज को पुरुष एकल मुकाबले में 6-3 से मात दी। वहीं पुरुष युगल में बोपन्ना और लोपेज ने डेनियर नेस्टोर और क्यूएवेस की जोड़ी के साथ मुकाबला 6-6 से ड्रॉ खेला। दिन के दूसरे मुकाबले में मौजूदा विजेता सिंगापुर स्लैमर्स ने जापान वॉरियर्स को कड़े मुकाबले में 27-33 से मात दी। स्थानीय खिलाड़ी वॉरियर्स के केई निशिकोरी का निक किर्जियोस के साथ मुकाबला टाई रहा। महिला एकल में पूर्व नंबर-1 वॉरियर्स की जेलेना जानकोविक और किकि बेर्टेस के बीच मुकाबला टाई रहा। मिश्रित युगल में ज्या जुलियन रोजेर और जानकोविक की जोड़ी ने कर्जियोस और बेर्टेस की जोड़ी को मात दी। इस मैच के लीजेंड मुकाबले में सिंगापुर के कार्लोस मोया ने मारित साफिन को मात दी। --आईएएनएस