यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी डायना यास्तारेमस्का ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 23 वर्षीय यास्तारेमस्का ने महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में 19 वर्षीय चेक गणराज्य की लिंडा नोसकोवा को 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-4 में जगह बनाई। यास्तारेमस्का ओपन ऐरा में बतौर क्वालिफायर खेलते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 1978 में क्रिस्टन डॉरी ने यह कारनामा किया था।
यास्तारेमस्का किसी भी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में खेलने वाली दूसरी यूक्रेनी महिला खिलाड़ी भी बन जाएंगी। उनसे पहले ऐलिना स्वितालिना तीन बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनलिस्ट बन चुकी हैं। पूर्व विश्व नंबर 21 और मौजूदा नंबर 93 यास्तारेमस्का ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दौर में उन्होंने मौजूदा विम्बल्डन चैंपियन मार्केता वोंद्रुसोवा को मात दी तो चौथे दौर में दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराकर बाहर किया। यास्तारेमस्का के हाथों हारने वाली नोजकोवा ने तीसरे दौर में विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक को मात दी थी।
यास्तारेमस्का के पास इतिहास रचने का मौका है। यदि वह सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जाती हैं और खिताब अपने नाम करती हैं तो बतौर क्वालिफायर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली इतिहास की पहली महिला खिलाड़ी होंगी। ब्रिटेन की एम्मा रदुकानु ने साल 2021 में बतौर क्वालिफयर खेलते हुए यूएस ओपन जीता था और कोई भी ग्रैंड स्लैम बतौर क्वालिफायर जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं थीं। यास्तारेमस्का का मुकाबला महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में 12वीं सीड चीन की झेंग किनवेन से होगा।
चीन की झेंग किनवेन ने आखिरी महिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में रूस की ऐना कालिंस्काया को 6-7, 6-3, 6-1 से मात दी। 21 साल की झेंग पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वह किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी चीनी खिलाड़ी हैं। चीन की ली ना ने साल 2014 में यहां खिताब जीता था जबकि झेंग जेई भी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल चुकी हैं। झेंग ने फिलहाल क्वार्टरफाइनल जीत के बाद WTA रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री पक्की कर ली है।