23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में दूसरी सीड जोकोविच ने चौथे दौर में क्रोएशिया के बोर्ना गोजो के खिलाफ 6-2, 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की। 36 वर्षीय जोकोविच अपने करियर में तीन बार, साल 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन जीतने में कामयाब हुए हैं। इस बार वह अपने चौथे यूएस ओपन खिताब को जीतने की कोशिश में हैं।
जोकोविच ने तीसरे दौर में पांच सेट तक चला लंबा मैच खेला था ऐसे में चौथे दौर में गोजो के खिलाफ जोकोविच ने सेट बचाने के हर संभव प्रयास किए और इसमें सफल भी हुए। हालांकि गोजो ने कुछ मामलों में जोकोविच से काफी बेहतर टेनिस खेली। जोकोविच के 25 के मुकाबले गोजो ने 40 विनर लगाए लेकिन इतनी ही तादाद में गोजो ने अनफोर्स्ड एरर किए जिसका खामियाजा सीधे सेटों की हार में उनको मिला।
नोवाक जोकोविच 11 सितंबर को जारी होने वाली नई एटीपी रैंकिंग में कार्लोस अल्कराज को पछाड़कर नंबर 1 का पायदान हासिल कर लेंगे, लेकिन इस रैंकिंग को वह यूएस ओपन खिताब के साथ हासिल करना चाहेंगे। क्वार्टर-फाइनल में जोकोविच का मुकाबला अमेरिका के नंबर 1 खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज से होगा। फ्रिट्ज ने स्विट्जरलैंड के डॉमिनिक स्ट्रिकर को 7-6, 6-4, 6-4 से मात दी। 9वीं सीड फ्रिट्ज पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल हुए हैं।
फ्रिट्ज के अलावा अमेरिका के बेन शेल्टन और फ्रांसेस टियाफो ने भी अंतिम-8 में जगह बना ली है। टियाफो ने ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता को 6-4, 6-1, 6-4 से हराया। टियाफो पिछले साल यहां सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
वहीं शेल्टन ने हमवतन और 14वीं सीड टॉमी पॉल के खिलाफ 6-4, 6-3, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की। क्वार्टरफाइनल में शेल्टन और टियाफो आमने-सामने होंगे। साल 2005 के बाद पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में तीन पुरुष खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। आखिरी बार साल 2003 में एंडी रॉडिक के रूप में किसी अमेरिकी खिलाड़ी ने यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता था।