टेनिस में 1000 मैच जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी बने नोवाक जोकोविच, जानिए कौन है टॉप पर

अपनी 1000वीं जीत के बाद विशेष केक के साथ नोवाक जोकोविच ।
अपनी 1000वीं जीत के बाद विशेष केक के साथ नोवाक जोकोविच ।

कुछ महीने पहले तक जिस खिलाड़ी का टेनिस करियर अधर में दिख रहा था वो विश्व नंबर 1 करियर के एक बहुत बड़े मुकाम को हासिल करने में कामयाब रहा है। नोवाक जोकोविच को जब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोविड वैक्सिनेशन न लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर करते हुए डिपोर्ट किया था तो दुनियाभर में टेनिस प्रेमियों के दो गुट बंट गए थे और एक धड़ा तो नोवाक के करियर को ही खत्म घोषित कर चुका था। लेकिन अपने उसूलों के पक्के जोकोविच अपने फैसले पर टिके रहे, और किस्मत भी उनके साथ रही जो धीरे-धीरे कोविड वैक्सिनेशन के नियम कई देशों में ढीले हो गए। अब जोकोविच ने इटालियन ओपन में अपने करियर की 1000वीं जीत दर्ज कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

जोकोविच ने इटालियन ओपन के सेमिफाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराते हुए ये खास उपलब्धि हासिल की है। ओपन ऐरा में ऐसा करने वाले वो पांचवे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे रॉजर फेडरर और राफेल नडाल भी हैं, लेकिन टॉप पर इनमें से कोई नहीं है। देखिए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों की सूची

1) जिम्मी कॉनर्स - 1274 जीत (अमेरिका)

कॉनर्स ने करियर में कुल 8 ग्रैंड स्लैम जीते और काफी लंबे समय तक नंबर 1 खिलाड़ी रहे।
कॉनर्स ने करियर में कुल 8 ग्रैंड स्लैम जीते और काफी लंबे समय तक नंबर 1 खिलाड़ी रहे।

सबसे ज्यादा टेनिस मुकाबले जीतने का कीर्तिमान पूर्व विश्व नंबर 1 अमेरिका के जिम्मी कॉनर्स के नाम है जिन्होंने अपने लंबे करियर में कुल 1274 सिंगल्स मुकाबले जीते। एक समय कॉनर्स ने लगातार 160 हफ्तों तक एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान अपने नाम रखा था, जो उस समय एक रिकॉर्ड था। अपने करियर में कुल 1557 मुकाबले खेलते हुए कॉनर्स ने ये उपलब्धि हासिल की। कॉनर्स ने जब 1000 जीत का आंकड़ा छुआ तो वो 32 साल और 11 दिन की उम्र के थे और सबसे कम उम्र में हजार जीत दर्ज करने वाली खिलाड़ी हैं। कुल 8 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले कॉनर्स ने साल 1996 में 43 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था।

2) रॉजर फेडरर- 1251 जीत (स्विट्जरलैंड)

फेडरर अगर टेनिस कोर्ट पर वापसी कर पहले की तरह खेल पाएं तो कॉनर्स को पीछे छोड़ सकते हैं।
फेडरर अगर टेनिस कोर्ट पर वापसी कर पहले की तरह खेल पाएं तो कॉनर्स को पीछे छोड़ सकते हैं।

स्विटजरलैंड के फेडरर ने अपने टेनिस करियर में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके फेडरर ने अपने टेनिस करियर में कुल 1251 जीत दर्ज की हैं। फेडरर फिलहाल टेनिस कोर्ट से दूर हैं लेकिन अगर वो इस साल के सेकेंड हाफ में वापसी करते हैं तो कॉनर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 24 जीत और दर्ज करनी हैं। फेडरर ने 33 साल 5 महीने की उम्र में करियर की 1000वीं जीत दर्ज की थी।

3) ईवान लेंडल - 1068 जीत (अमेरिका)

लेंडल अपने करियर में 270 हफ्तों तक विश्व नंबर 1 रहे।
लेंडल अपने करियर में 270 हफ्तों तक विश्व नंबर 1 रहे।

मूल रूप से चेकोस्लोवाकिया के ईवान सबसे ज्यादा जीत के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। अमेरिकी नागरिकता ले चुके ईवान ने 1068 टेनिस मैच जीते हैं। कुल 270 हफ्तों तक विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी रहे लेंडल ने करियर में 8 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते और 11 बार उपविजेता रहे। सबसे ज्यादा 19 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले वो पहले खिलाड़ी थे।

4) राफेल नडाल - 1051 जीत (स्पेन)

राफेल नडाल लेंडल का रिकॉर्ड आसानी से तोड़कर सूची में तीसरे नंबर पर आ सकते हैं।
राफेल नडाल लेंडल का रिकॉर्ड आसानी से तोड़कर सूची में तीसरे नंबर पर आ सकते हैं।

सबसे ज्यादा 21 पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल ने अपने करियर में कुल 1051 मैच जीते हैं। नडाल अब भी जमकर टेनिस खेल रहे हैं, हालांकि फिलहाल चोट की वजह से उन्हें तकलीफ हो रही है लेकिन 35 साल का ये पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रुकने को तैयार नहीं है।