US Open 2016 : सानिया मिर्ज़ा, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जीत के साथ शुरुआत

भारतीय टेनिस सितारे लिएंडर पेस, सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना ने वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम US Open के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। इन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीते। भारत के लिए दिन की शुरुआत रोहन बोपन्ना ने की। उन्होंने पुरुष डबल्स के पहले राउंड में बुधवार को अपने दानिश साझेदार फ्रेडरिक निएल्सेन के साथ मिलकर 16 वीं वरीय राडेक स्टेपानेक और नेनाद जिमोंजिक की जोड़ी को 6-3, 6-7 (3), 6-3 से हराया। सातवीं वरीय सानिया मिर्ज़ा ने अपनी चेक गणराज्य की साझेदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर महिला डबल्स के मैच में गैर वरीय अमेरिकी जोड़ी जाडा मयी हार्ट और ऐना शिबहरा को 6-2, 6-3 से आसानी से हराया। महान लिएंडर पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स में अमेरिका की सचिया विकेरी और फ्रांसेस टिअफोए को 6-3, 6-2 से हराया। इंडो-दानिश की गैरवरीय जोड़ी ने कोर्ट 6 पर एक घंटा 53 मिनट में मैच जीता। बोपन्ना और निएल्सेन का मुकाबला सबसे अनुभवी जोड़ी से हो रहा था, जिसमें इंडो-दानिश जोड़ी ने बाजी जीती। अब रोहन बोपन्ना और निएल्सेन की जोड़ी का मुकाबला न्यूजीलैंड के ब्रायन बेकर और मार्कस डेनियल से प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए होगा। सातवीं वरीय सानिया मिर्ज़ा ने बारबोरा के साथ अच्छा तालमेल दिखाया और दोनों ने आसानी से मैच अपने नाम भी किया। सानिया-बारबोरा ने कोर्ट चार पर खेले गए इस मुकाबले को एक घंटा 9 मिनट में जीता। वहीं पेस और हिंगिस ने बहुत ही आसानी से मैच जीता। मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने मात्र 51 मिनट में मैच अपने नाम किया।