ऑस्‍ट्रेलियन ओपन: राफेल नडाल की आसान जीत, गत चैंपियन केनिन का तीसरे दौर में सफर समाप्‍त

 राफेल नडाल
राफेल नडाल

दुनिया के नंबर-2 राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंड स्‍लैम ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी माइकल ममोह को मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। नडाल ने ममोह को 1 घंटे 47 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-4, 6-2 से आसानी से मात दी। स्‍पेनिश खिलाड़ी नडाल का अब तीसरे दौर में सामना ब्रिटेन के कैमरून नोरी से होगा। 20 ग्रैंड स्लैम के विजेता नडाल ने अपने करियर में 2009 में सिर्फ एक ही बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है। नडाल ने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 3-6, 6-2 से हराया था।

वहीं डानिल मेदवेदेव ने अपने 25वें जन्‍मदिन का शाही जश्‍न मनाया और ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में बाएना के रॉबर्टो कारबालेस को 6-2, 7-5, 6-1 से मात दी। चौथी वरीय मेदवेदेव ने अपना आपा खो दिया था जब दूसरे सेट में स्‍पेनिश खिलाड़ी ने उनकी सर्व ब्रेक की थी। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर का मैच खेल रहे मेदवेदेव ने दोबारा अपनी लय हासिल की और 104 मिनट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज की। यह मेदवेदेव की लगातार 16वीं जीत रही।

उधर, महिला सिंगल्‍स में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा, यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने दूसरे दौर में अपने-अपने मुकाबले जीत तीसरे दौर में जगह बनाई। विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर मौजूद प्लिसकोवा ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिका की डेनियले कोलिन्स को 7-5, 6-2 से हराया। प्लिसकोवा का तीसरे दौर में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा से मुकाबला होगा।

एक अन्य मुकाबले में रैंकिग में पांचवें नंबर की खिलाड़ी स्वितोलिना ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिका की कोको गोफ को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। स्वितोलिना का तीसरे दौर में कजाखस्तान की यूलिया पुतिनसेवा से मुकाबला होगा।

12वें नंबर की खिलाड़ी बेनसिच ने रुस की स्वेतलाना कुजनेतसोवा को दो घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 2-6, 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। बेनसिच का तीसरे दौर में बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस से मुकाबला होगा।

ऑस्ट्रेलियन ओपन : सितसिपास जीते

ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास, रूस के आंद्रे रुबलेव और इटली के मातेओ बेरेटिनी गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे। सितसिपास ने चार घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में कोकीनाकिस को 6-7, 6-4, 6-1, 6-7, 6-4 से हराया। सितसिपास का तीसरे दौर में स्वीडन के माइकेल यमेर से मुकाबला होगा।

विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी रुबलेव ने ब्राजील के थिएगो मोंटेइरो को दो घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 7-6 से पराजित किया। रुबलेव का अगले दौर में स्पेन के फेलिसिआनो लोपेज से मुकाबला होगा। वहीं बेरेटिनी ने चेक गणराज्य के तोमास मचाक को दो घंटे 39 मिनट में 6-3, 6-2, 4-6, 6-3 से हराया और तीसरे दौर में प्रवेश किया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन : गत विजेता केनिन बाहर

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी दूसरे दौर में अपना मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गयीं जबकि गत विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन दूसरे दौर का अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। बार्टी ने एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में गावरिलोवा को लगातार सेटों में 6-1, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। महिलाओं में नंबर चार केनिन दूसरे राउंड में बड़े उलटफेर का शिकार बनीं और उन्हें विश्व रैंकिंग में 65वें स्थान पर मौजूद एस्टोनिया की काइया कानेपी के हाथों एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 2-6 से करारी का सामना करना पड़ा।