सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी को कनाडा की ग्रेब्रिएला डाब्रोव्स्की और चीन की शू यिफान की जोड़ी ने फाइनल में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।
गेब्रिएला और शू की गैरवरीय जोड़ी ने तीसरी वरीय सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी को पूरे सयम बैकफुट पर रखा।
मियामी ओपन की वेबसाइट के मुताबिक, यह दोनों खिलाड़ी मियामी ओपन के महिल युगल में जीत हासिल करने वाली अपने देशों की पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। यह इन दोनों खिलाड़ियों का चौथा खिताब है।
मिर्जा और स्ट्रायकोवा का यह पांचवां फाइनल था। वह इससे पहले सिनसिनाटी ओपन और टोक्यो में जीत हासिल कर चुकी हैं।
--आईएएनएस
Published 03 Apr 2017, 15:42 IST