US Open 2016 राउंड अप: सानिया मिर्जा विमेंस डबल्स में हारकर बाहर हुईं

यूएस ओपन का नौवां दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा। दुनिया की नंबर 1 महिला डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा विमेंस डबल्स के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। सानिया औऱ बार्बरा स्ट्रीकोवा की जोड़ी को कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना मैडीनोविच की जोड़ी ने 6-7, 1-6 से हराया। इस हार के साथ ही सानिया मिर्जा का यूएस ओपन का सफर खत्म हो चुका है। सानिया इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में हारकर बाहर हो चुकी हैं। सानिया मिर्जा की हार के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों का यूएस ओपन में सफर खत्म हो गया है। यूएस ओपन के 9वें दिन दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना 9वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस को जो वैल्फर्ड सोंगा के साथ थी। जोकोविच ने शुरुआती 2 सेट 6-3, 6-2 से अपने नाम कर लिए थे। तभी सोंगा रिटायर हो गए और जोकोविच ने अगले दौर में प्रवेश किया। ये लगातार दसवां मौका है, जब जोकोविच यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। महिला सिंग्लस में पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 डैनमार्क के कैरोलिन वोज़्नियाकी ने सेवास्तोवा को सीधे सेटो में 6-0, 6-2 से हराकर आसानी से सेमीफाइनल का टिकट कटाया। इसके अलावा एंजलिक कर्बर ने इटली की रॉबर्टा विंची को 7-5, 6-0 से हराया। इस जीत के साथ ही कर्बर यूएस ओपन जीतने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं। पुरुष सिंगल्स के मैच में फ्रांस के जाइल मोंफिल्स ने लुकस पोइल्स को 6-4, 6-3,, 6-3 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में नंबर 2 एंडी मरे का सामना 6वीं वरीयता प्राप्त जापान के केेई निशीकोरी के साथ होगी। वहीं जुआन मार्टिन डैल पोट्रो का सामना स्विट्जरलैंड के स्टैनिस्लास वावरिंका से होगा। महिला के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स का सामना सिमोना हालेप के साथ होगा। दूसरे क्वार्टरफाइनल में कैरोलिना प्लिस्कोवा और क्रोएशिया की एना कोंजू के साथ होगा। पुरुषों के डबल्स में अमेरिका के ब्रायन ब्रदर्स की जोड़ी ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है।