कनाडा ओपन : पूर्व विश्व नंबर 1 सिमोना हालेप ने तीसरी बार जीता महिला सिंगल्स टाइटल

सिमोना ने इस खिताब के साथ एक साल बाद WTA रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी की है।
सिमोना ने इस खिताब के साथ एक साल बाद WTA रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी की है।

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और पूर्व विश्व नंबर 1 सिमोना हालेप ने नेशनल बैंक ओपन यानी कनाडा ओपन का सिंगल्स खिताब जीत लिया है। 15वीं सीड हालेप ने मोंट्रियाल में खेले गए फाइनल में ब्राजील की गैर वरीय बीटरिज हद्दाद माइया को तीन सेट में 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है।

पहले सेट के शुरुआती 20 मिनटों मे बीटरिज ने हालेप पर 3-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन हालेप ने बेहतरीन वापसी कर लगातार 6 गेम जीत सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में बीटरिज ने 4-0 से बढ़त ले ली और इसे 6-2 से जीतने में कामयाब रहीं। लेकिन तीसरे सेट में हालेप शुरुआत से भारी पड़ीं और सेट के साथ मैच जीत लिया।

ओपन ऐरा में इस खिताब को तीसरी बार जीतने वाली हालेप पांचवी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस एवर्ट, मार्टिना नवरातिलोवा और सेरेना विलियम्स ये कारनामा कर चुकी हैं। हालेप के करियर का ये कुल 24वां खिताब है और अब इस खिताब को जीतकर वो WTA रैंकिंग में 15 नंबर से छठे नंबर पर आ गई हैं। हालेप ने ये खिताब साल 2016 और 2018 में भी जीता है जबकि 2015 में वो उपविजेता रहीं थी।

वहीं ब्राजील की बीटरिज का ये पहला WTA 1000 फाइनल था। बीटरिज ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक, पूर्व विश्व नंबर 1 और पिछली बार की उपविजेता कैरोलिना प्लिसकोवा, टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता बेलिंडा बेन्चिक जैसी खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनलिस्ट बनने के कारण बीटरिज WTA रैंकिंग में टॉप 20 में पहुंच गई हैं और फिलहाल विश्व नंबर 16 हैं।

गॉफ-पेगुला बनी डबल्स चैंपियन

कनाडा ओपन के महिला डबल्स का खिताब अमेरिका की कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी ने जीता। तीसरी सीड अमेरिकी जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका की निकोल मार्टिनेज और ऑस्ट्रेलिया की ऐलेन पेरेज की जोड़ी को 6-4, 6-7, 10-5 से हराया। इस जीत के साथ 18 साल की कोको गॉफ WTA रैंकिंग में नंबर 1 बन गई हैं। इसी साल फरवरी में कोको ने पेगुला के साथ दोहा ओपन WTA 1000 का डबल्स खिताब भी जीता था और फ्रेंच ओपन के सिंगल्स और डबल्स, दोनों फाइनल में पहुंची थीं।