मेलोर्का ओपन : सितसिपास ने बॉटिस्टा को हराकर जीता पहला ग्रास कोर्ट टाइटल

सितसिपास का ये 9वां एटीपी खिताब है और इस साल का दूसरा टाइटल है।
सितसिपास का ये 9वां एटीपी खिताब है और इस साल का दूसरा टाइटल है।

विश्व नंबर 6 टेनिस खिलाड़ी ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने मेलोर्का ओपन टेनिस का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने फाइनल में विश्व नंबर 20 और पांचवी वरीयता प्राप्त स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा को तीन सेट तक चले मैच में 6-4, 3-6, 7-6 से मात देते हुए अपना पहला ग्रास कोर्ट खिताब जीता है जबकि इस सीजन का ये उनका दूसरा खिताब है।

23 साल के सितसिपास को बॉटिस्टा से कड़ी चुनौती मिली और मैच टाईब्रेकर सेट तक पहुंचा। सेमीफाइनल में बॉटिस्टा ने विश्व नंबर 1 और गत चैंपियन डेनिल मेदवेदेव को हराया था और ऐसे में वो खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन सितसिपास ने धैर्य के साथ खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये तीसरी भिड़ंत थी और तीसरी ही बार सितसिपास ने जीत दर्ज की। सितसिपास के एटीपी करियर का ये 9वां टाइटल है। वहीं रॉबर्टो बॉटिस्टा ने इस साल फरवरी में दोहा ओपन का खिताब जीता था और उसके बाद से वो किसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाए हैं।

अप्रैल महीने में ही सितसिपास ने मोंटे कार्लो एटीपी 1000 मास्टर्स का खिताब जीता था जबकि मई में इटालियन ओपन के फाइनल में वो नोवाक जोकोविच के खिलाफ हारे थे। अब विम्बल्डन चैंपियनशिप के ठीक पहले ये खिताब उनका मनोबल जरूर बढ़ाएगा। विम्बल्डन में सितसिपास का इतिहास कुछ खास नहीं रहा है। साल 2017, 2019 और 2021 में सितसिपास पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए जबकि 2018 में वो चौथे दौर तक पहुंचे थे जो उनका इस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं रॉबर्टो बॉटिस्टा विम्बल्डन में पिछले साल चौथे दौर से बाहर हुए थे लेकिन 2019 में सेमीफाइनलिस्ट रहे थे।