US Open 2016 राउंड अप : सिमोना हालेप ने छत के नीचे मुकाबला जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया

पांचवी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप ने आर्थर एशे स्टेडियम में बंद छत के नीचे गुरुवार को लुसी सफारोवा को सीधे सेटों में हराकर US Open के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। शुरुआत से लेकर अंत तक छत के नीचे खेले गए पहले मुकाबले में हालेप ने 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। हालेप ने जल्दी सर्विस ब्रेक होने पर अपना अपना गुस्सा जाहिर किया था, लेकिन फिर उन्होंने लगातार तीन गेम जीतकर जीत पक्की की। हालेप ने मैच में बाद अपने बर्ताव के लिए माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है यह अच्छा नहीं था। मगर मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सकी। मैंने कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं रही।' चौथी वरीय एग्निएस्का रादवांस्का ने ब्रिटेन की नाओमी ब्रॉडी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6 (11/9), 6-3 हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। अब अगले दौर में उनका मुकाबला 25वीं वरीय कैरोलिन गार्सिया से होगा। विश्व की नंबर एक सेरेना विलियम्स ने वानिया किंग को आसानी से 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अब अंतिम 16 में प्रवेश करने के लिए उनका मुकाबला स्वीडन की जोहाना लार्सन से होगा। तीसरे दौर में आसानी से पहुंचे मरे विश्व के दूसरे नंबर एंडी मरे ने गुरुवार को स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। मैच के बाद मरे ने कहा, 'हम भाग्यशाली है कि छत के नीचे खेलने का मौका मिल रहा है नहीं तो टेनिस खेलने का कोई मौका नहीं मिलता। यह सभी के लिए अच्छा है। दर्शकों की गूंजती आवाज़ से थोड़ी मुश्किल जरुर हो रही थी, लेकिन उसी समय आपका ध्यान एक ही वर्ष के चारों ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने पर भी टिका हुआ था। इसलिए फिर इन सबका फर्क नहीं पड़ा।' वहीं जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने दूसरे राउंड में 19वीं वरीय स्टीव जॉनसन को हराया। वीनस भी जीती वीनस विलियम्स ने जर्मनी की जूलिया जॉर्ज को 6-2, 6-3 से आसानी से हराया। चीन की झेंग शुई ने पूर्व चैंपियन और अपनी मौजूदा डबल्स पार्टनर समंथा स्टोसुर को 6-3, 6-3 से हरा दिया।