भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने विंबलडन के महिला युगल के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है। दुनिया की नंबर-1 जोड़ी ने अमेरिका की क्रिस्टीना मेकहेल और लातवियान जेलेना की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से शिकस्त दी। कोर्ट नंबर-7 पर चला ये मुक़ाबला महज़ 46 मिनट में ही ख़त्म हो गया, सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ मज़बूत कर रखी थी। दोनों ने 28 में से 19 सर्विस प्वाइंट्स और 5 में से 2 ब्रेक प्वाइंट जीतकर पहला सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भारत और स्विट्ज़रलैंड की इस जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा और 16 में से 13 सर्विस प्वाइंट्स अपने नाम किए। और तीन में तीन ब्रेक प्वाइंट्स लेते हुए सेट 6-0 से जीत लिया और शानदार तरीक़ें से अंतिम-8 में जगह बना ली है। सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी से सभी को उम्मीदें हैं, इससे पहले पुरुष युगल के एक अन्य मुक़ाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ़्लोरिन मर्गिया की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 6ठी वरियता हासिल इस जोड़ी को हेनरी कोंटिनेन और जॉन पियर्स की जोड़ी से 6-2, 3-6, 4-6, 7-6, 6-8 से हार का सामना करना पड़ा।