UFC 210 में डैनियल कॉर्मियर से हारने के बाद एंथनी जॉनसन ने MMA से रिटायरमेंट ली

UFC 210 पर लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेनियल कॉर्मियर और एंथनी जॉनसन के बीच हुए मुकाबले में डैनियल कॉर्मियर से हारने के बाद एंथनी जॉनसन ने अपने फैंस का चौंकाते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। एंथनी जॉनसन ने जो रोगन के साथ इंटरव्यू में कहा," यह मैं अपने लिए कर रहा हूं, मै आप सभी से प्यार करता हूं" इसके बाद उन्होंने कहा कि यह फाइट उनका आखिरी फाइट थी, मै किसी को भी नहीं बताना चाहता था, यहां तक कि डाना वाइट से भी, मेेरे कोच, मेरी फैमली और मेरे दोस्त इसे जानते थे। जॉनसन के यह कहते हुए ऑखों में आंसू थे, उन्होंने कहा कि अब वह किसी और काम में अपना योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह MMA से जुड़ा हुआ नहीं होगा न ही इसके जैसा होगा। यह समय मेरे लिए कहीं और जाने का है। मैं पंच से अब थक चुका हूं। इसके बाद उन्होंने UFC, रोगन और जूफा का धन्यवाद किया। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के बफैलो के कीबैंक सेंटर में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के इवेंट UFC 210 का आयोजन हुआ और मेन कार्ड में कॉर्मियर बनाम जॉनसन 2 का मैच लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कॉर्मियर ने इस मुकाबले में ज़ॉनसन को सबमिशन (रेयर नेक्ड चोक) के जरिए जीत हासिल की। 33 वर्षीय एंथनी जॉनसन का पूरा नाम एंथनी रंबल जॉनसन है, उनका जन्म डबलिन, जॉर्जिया में हुआ था। 6 फुट 2 इंच लंबे एंथनी जॉनसन अमेरिका में रहते है। कॉलेज खत्म होने के बाद एंथनी ने एक बाउंसर के रुप में भी काम किया है इसके बाद वह 20 साल की उम्र में MMA में शामिल हुए। एंथनी ने UFC पर डैब्यू UFC फाइट नाइट 10 पर किया, जहां उन्होंने चाड रेनर को पहल ही राउंड में मात्र 13 सेकेंड में नाकऑउट कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जॉनसन को उनके बेहतरीन नॉक ऑउट के लिए जाना जाता है। MMA में उन्होेंने कुल 28 मुकाबले लडे, जिसमें से 22 में उन्होंने जीत हासिल की और 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने सबसे ज्यादा 16 बार जीत नॉकआउट के जरिए दर्ज की है।