CWG 2022 : अचिंत की तारीफ में सोशल मीडिया पर आई बधाई की लहर, पीएम ने किया संघर्ष को सलाम

अचिंत महज 20 साल के हैं और पहला कॉमनवेल्थ खेल रहे हैं।
अचिंत महज 20 साल के हैं और पहला कॉमनवेल्थ खेल रहे हैं।

भारतीय वेटलिफ्टर अचिंत श्यूली ने 2022 कॉमनवेल्थ खेलों में देश के पदकों के सिलसिले को बरकरार रखते हुए तीसरा गोल्ड दिलाया है। पुरुषों की 73 किलोग्राम कैटेगरी में अचिंत ने 313 किलो का वजन उठाया और अपने पहले ही कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड जीता। भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात 20 साल के अचिंत की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक हर किसी ने अचिंत की उपलब्धि पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचिंत के संघर्ष का जिक्र करते हुए उनके शांत स्वभाव की भी तारीफ की। खेलों के लिए जाने से पहले अचिंत समेत कई एथलीट्स से पीएम ने संवाद किया था और उस समय भी अचिंत के घर पर रही वित्तीय स्थिति की चर्चा की थी। अचिंत ने 13 साल की छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया था। तब उनके बड़े भाई संदीप ने घर चलाने के लिए खुद वेटलिफ्टिंग छोड़ अचिंत को वेटलिफ्टिंग में चैंपियन बनाने के लिए मेहनत की थी।

अचिंत ने जीत के बाद कहा कि वो अभी और मेडल जीतने के लिए तैयार हैं और कॉमनवेल्थ का मेडल सिर्फ शुरुआत है।

अचिंत को आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी बधाई संदेश मिला।

अचिंत ने साल 2019 में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का गोल्ड भी जीता था और पिछले साल भी इस प्रतियोगिता का गोल्ड जीतने में कामयाब रहे।

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने भी अचिंत को ट्वीट कर बधाई दी है।

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने गोल्ड जीतने पर अचिंत श्यूली, जेरेमी लालरिननुंगा और मीराबाई चानू से प्रेरणा लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हुए ट्वीट किया है।

अचिंत ने अपना गोल्ड मेडल कोच विजय शर्मा और भाई आलोक श्यूली को समर्पित किया है। बर्मिंघम में बने खेल गांव में अचिंत के रूममेट संकेत सारगर हैं जिन्होंने पहले ही 55 किलो भार वर्ग का गोल्ड जीता था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar