भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरा गोल्ड, वेटलिफ्टर अचिंत शेउली का चौंकाने वाला रिकॉर्ड

Achinta Sheuli Gold Medal - CWG 2022
Achinta Sheuli Gold Medal - CWG 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत के अचिंत शेउली ने वेटलिफ्टिंग 73 kg वर्ग में नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। अचिंत शेउली ने कुल मिलाकर 313 kg का वजन उठाया जो कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है, जिसमें 143 kg उन्होंने स्नैच और 170 kg क्लीन एवं जर्क में उठाया। वेटलिफ्टिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 46वां स्वर्ण और 131वां पदक है।

स्नैच में अचिंत के तीनों प्रयास सफल रहे और उन्होंने क्रमशः 137 kg, 140 kg और 143 kg (स्नैच में नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड) का वजन उठाया। क्लीन एवं जर्क में अचिंत ने पहले प्रयास में 166 kg का वजन उठाया लेकिन दूसरे प्रयास में असफल रहे। हालाँकि तीसरे प्रयास में उन्होंने 170 kg का वजन उठाकर स्वर्ण पदक पक्का कर लिया।

मलेशिया के एरी हिदायत मुहम्मद ने 303 kg (138 kg एवं 165 kg) वजन के साथ रजत और कनाडा के शैड डारसाइनी ने 298 kg (135 kg एवं 163 kg) वजन के साथ कांस्य जीता।

Quick Links