भारत का वेटलिफ्टिंग में एक और कॉमनवेल्थन गेम्स पदक, हरजिंदर कौर ने जीता कांस्य 

Harjinder Kaur Bronze Medal - CWG 2022
Harjinder Kaur Bronze Medal - CWG 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत ने वेटलिफ्टिंग में सातवां पदक जीता और इसी के साथ कुल पदकों की संख्या 9 हो गई। महिला 71 kg वर्ग में हरजिंदर कौर ने कुल मिलाकर 212 kg का वजन उठाया और कांस्य पदक जीता, जिसमें 93 kg स्नैच और 119 kg क्लीन एवं जर्क में रहा। वेटलिफ्टिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 36वां कांस्य और 132वां पदक है।

हरजिंदर कौर ने स्नैच के तीन में से दो सफल प्रयास किये और 90 kg और 93 kg का वजन उठाया। क्लीन एवं जर्क में हरजिंदर के तीनों प्रयास सफल रहे और उन्होंने क्रमशः 113 kg, 116 kg और 119 kg का वजन उठाया। हालाँकि हरजिंदर कांस्य पदक से लगभग चूक गईं थीं, लेकिन नाइजीरिया की जॉय ओगबोने के क्लीन एवं जर्क के तीनों प्रयास असफल होने की वजह से भारत को पदक मिल गया।

इंग्लैंड की साराह डेविस ने 229 kg (103 kg एवं 126 kg) का वजन उठाया और कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। कनाडा की एलेक्सिस ऐशवर्थ ने 214 kg (91 kg एवं 123 kg) के वजन के साथ रजत पदक जीता।

Quick Links