चार साल डोपिंग बैन के बाद लौटे नरसिंह यादव ने कहा- 'वो बहुत मुश्किल समय था'

नरसिंह यादव
नरसिंह यादव

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव चार साल का डोपिंग प्रतिबंध पूरा कर चुके हैं। नरसिंह यादव ने कहा कि वह बहुत कड़ा समय था, लेकिन अब उनका पूरा ध्‍यान भविष्‍य पर लगा हुआ है। नरसिंह यादव ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'कोई खिलाड़ी अपने चरम पर हो और अचानक उस पर प्रतिबंध लग जाए और खेलने का कोई मौका ही नहीं मिले, तो उसके लिए कड़ा समय ही होता है। मेरे लिए वह समय बहुत दर्दनाक था क्‍योंकि अच्‍छे प्रदर्शन के बावजूद मुझे खेलने की इजाजत नहीं थी। मगर वो मेरा भूतकाल था। मैं इससे बाहर निकलना चाहता था और भगवान की कृपा से मैं साफ हूं। जो भी हुआ वो पूर्व की बात है। अब मेरा पूरा ध्‍यान अच्‍छे से ट्रेनिंग करके देश के लिए मेडल जीतना है।'

नरसिंह यादव ने आगे कहा, 'मुझे विश्‍वास था कि यह सब जल्‍द ही ठीक हो जाएगा और मुझे मौका मिलेगा क्‍योंकि मैं निर्दोष था। मुझे लगा कि सीबीआई जल्‍द ही जांच पूरी कर लेगी ताकि मुझे पहले मौका मिल जाएगा। यही वजह थी कि मैं लगातार ट्रेनिंग कर रहा था। मेरे दिमाग में कही था कि जब भी इससे बाहर आउंगा तो जरूर बेहतर प्रदर्शन करूंगा और अब भगवान ने मुझे मौका दिया है।'

नरसिंह यादव ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक्‍स अगले साल तक के लिए स्‍थगित हो गया है। इसलिए मेरे पास ट्रेनिंग करने का समय है। अगर मुझे ओलंपिक्‍स से पहले किसी प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला तो मेरे लिए अच्‍छा होगा ताकि विश्‍वास हासिल कर सकूं और उम्‍मीद है कि सभी चीजें भविष्‍य में ठीक हो।' इस महीने की शुरूआत में दीपक पूनिया सहित कुछ पहलवान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। रेसलर्स साई सेंटर सोनीपत में नेशनल कैंप के लिए पहुंच‍े थे जहां पहुंचने के बाद टेस्‍ट में उनके नतीजे पॉजिटिव आए।

नरसिंह यादव ने कहा-डब्‍ल्‍यूएफआई हमेशा एथलीट्स की मदद करता है

ट्रेनिंग कैंप और कोरोना वायरस मामलों पर बातचीत करते हुए नरसिंह यादव ने कहा, 'सभी लोग एसओपी और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। कैंप अच्‍छा चल रहा है और हम निर्देशों के मुताबिक ट्रेनिंग कर रहे हैं। मुझे संक्रमित होने का डर नहीं है क्‍योंकि दिशा-निर्देशों का पालन करना इसे मात देने के लिए महत्‍वपूर्ण है। मेरे लिए निजी तौर पर अगर कोरोना वायरस नहीं आता तो चीजें अलग होती। मगर अब ये है तो हमें इससे लड़ना है।'

नरसिंह यादव ने आगे कहा, 'भारतीय कुश्‍ती महासंघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) हमेशा एथलीट्स का समर्थन करता है। जब मैंने संघ के अध्‍यक्ष को संपर्क करके कैंप में आने की अनुमति मांगी तो उन्‍होंने सहमति जताई। जो भी क्षमतावान हो, उसकी प्रतिभा को पूरा मौका दिया जाता है।'

सुशील कुमार के साथ ट्रायल पर क्‍या बोले नरसिंह यादव

ओलंपिक्‍स में 74 किग्रा वर्ग में सुशील कुमार के साथ ट्रायल के बारे में बात करते हुए नरसिंह यादव ने कहा, 'इसमें अभी समय है, लेकिन हां, हमें तैयार रहने की जरूरत है। यह बात दिमाग में रखने की जरूरत है कि विश्‍व स्‍तरीय प्रदर्शन करना होगा। अगर हम ओलंपिक्‍स में मेडल जीतने का लक्ष्‍य बनाएंगे तो रूस, अमेरिका और दुनिया के अन्‍य शीर्ष पहलवानों को मात देना होगा। इस समय मेरा एकमात्र लक्ष्‍य अच्‍छी ट्रेनिंग करना है ताकि अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकूं। कई अच्‍छे पहलवान है सिर्फ 74 किग्रा ही नहीं बल्कि अन्‍य वर्गों में भी। समय ही बताएगा कि ट्रायल्‍स कब होंगे। मैं अभी ट्रायल्‍स के बारे में नहीं सोच रहा हूं।'