IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने पहलवानों के धरने को कहा 'अनुशासनहीनता', पहलवानों समेत खेल प्रेमियों में निराशा

पहलवानों के मुताबिक वह पहले ही पीटी ऊषा के पास शिकायत दे चुके थे लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।
पहलवानों के मुताबिक वह पहले ही पीटी ऊषा के पास शिकायत दे चुके थे लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर बैठे भारत के स्टार पहलवानों के इस कदम को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और 'उड़नपरी' के नाम से मशहूर पीटी ऊषा ने अनुशासनहीनता बताया है। पीटी ऊषा के इस बयान के बाद विरोध में बैठे पहलवानों ने तो उन्हें करारा जवाब दिया ही है, देश के खेल प्रेमी भी इस पूर्व एथलीट के बयान से काफी नाराज हैं। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, वीनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

Indian Olympic Association President PT Usha says Wreslers Protests are tarnishing the image of the country. #WrestlersProtest #SKIndianSports https://t.co/vizoA08un4

ऊषा ने एक कार्यक्रम के दौरान पहलवानों के धरने पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि उनके द्वारा पहले से ही एक समिति इस प्रकरण पर बनाई गई है और खिलाड़ियों में थोड़ा अनुशासन होना चाहिए। पीटी ऊषा ने यहां तक कहा कि खिलाड़ियों को पहले उनके पास आना चाहिए था लेकिन वह सीधे सड़कों पर उतर गए।

#WATCH | Delhi: "Being a woman athlete, she (PT Usha) isn't listening to other women athletes. Where's indiscipline here, we are sitting here peacefully...She herself cried in front of the media regarding her academy": Protesting wrestlers hit back at PT Usha twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/JTPqN1tjT9

पीटी ऊषा का यह बयान खिलाड़ियों को नागवार गुजरा है। गौरतलब है कि इस साल जनवरी में जब पहलवान पहली बार धरने पर बैठे थे तभी उन्होंने पीटी ऊषा को शिकायती पत्र लिखा था। अब धरना दे रहे पहलवान इसी शिकायत का हवाला देते हुए पूछ रहे हैं कि पहले क्या कार्यवाही की गई।

#WATCH | PT Usha has been our icon. We felt hurt by what she said. I want to ask her - when her academy was being demolished and she had raised her concerns on social media, then was that not tarnishing India's image?: Olympian wrestler Bajrang Punia https://t.co/X6P9xumba2

टोक्यो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ने पीटी ऊषा के बयान पर हैरानी जताई। बजरंग ने पूछा कि हाल ही में जब पीटी ऊषा की अपनी अकादमी के खिलाफ जब कार्यवाही की जा रही थी तब उन्होंने खुद सोशल मीडिया का सहारा लिया था और ऐसे में उनका कदम अनुशासनहीनता कैसे नहीं था।

@ANI PT Usha thru her utterances in the media has become a disgraced President of the IOA. Anyone other sportsperson would have resigned and joined hands with the protestors but sadly she has been bought. #WrestlersProtest #WrestlingCommunity

कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान वीनेश फोगाट ने बताया कि पीटी ऊषा को उन्होंने मामला सामने आने पर पहले ही कॉल किया था लेकिन कोई मदद नहीं मिली। वीनेश ने इसे देश का दुर्भाग्य बताया कि तीन महीने के इंतजार के बाद भी खिलाड़ियों को कोई राहत नहीं मिली है।

🤦🏻‍♀️ This is so disappointing.PT Usha ji, pls enlighten us how are women supposed to take a “positive approach” after being sêxüally harassed & criminally intimidated 🙏And how long does it take for Police to file an FIR in Delhi? Are they out of ink or paper? twitter.com/thewire_in/sta…

देश भर से खेल प्रेमी भी पीटी ऊषा के बयान से खफा हैं और अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते देखे जा रहे हैं। पीटी ऊषा मौजूदा समय में राज्यसभा की मनोनित सांसद भी हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment