IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने पहलवानों के धरने को कहा 'अनुशासनहीनता', पहलवानों समेत खेल प्रेमियों में निराशा

पहलवानों के मुताबिक वह पहले ही पीटी ऊषा के पास शिकायत दे चुके थे लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।
पहलवानों के मुताबिक वह पहले ही पीटी ऊषा के पास शिकायत दे चुके थे लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर बैठे भारत के स्टार पहलवानों के इस कदम को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और 'उड़नपरी' के नाम से मशहूर पीटी ऊषा ने अनुशासनहीनता बताया है। पीटी ऊषा के इस बयान के बाद विरोध में बैठे पहलवानों ने तो उन्हें करारा जवाब दिया ही है, देश के खेल प्रेमी भी इस पूर्व एथलीट के बयान से काफी नाराज हैं। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, वीनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

ऊषा ने एक कार्यक्रम के दौरान पहलवानों के धरने पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि उनके द्वारा पहले से ही एक समिति इस प्रकरण पर बनाई गई है और खिलाड़ियों में थोड़ा अनुशासन होना चाहिए। पीटी ऊषा ने यहां तक कहा कि खिलाड़ियों को पहले उनके पास आना चाहिए था लेकिन वह सीधे सड़कों पर उतर गए।

पीटी ऊषा का यह बयान खिलाड़ियों को नागवार गुजरा है। गौरतलब है कि इस साल जनवरी में जब पहलवान पहली बार धरने पर बैठे थे तभी उन्होंने पीटी ऊषा को शिकायती पत्र लिखा था। अब धरना दे रहे पहलवान इसी शिकायत का हवाला देते हुए पूछ रहे हैं कि पहले क्या कार्यवाही की गई।

टोक्यो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ने पीटी ऊषा के बयान पर हैरानी जताई। बजरंग ने पूछा कि हाल ही में जब पीटी ऊषा की अपनी अकादमी के खिलाफ जब कार्यवाही की जा रही थी तब उन्होंने खुद सोशल मीडिया का सहारा लिया था और ऐसे में उनका कदम अनुशासनहीनता कैसे नहीं था।

कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान वीनेश फोगाट ने बताया कि पीटी ऊषा को उन्होंने मामला सामने आने पर पहले ही कॉल किया था लेकिन कोई मदद नहीं मिली। वीनेश ने इसे देश का दुर्भाग्य बताया कि तीन महीने के इंतजार के बाद भी खिलाड़ियों को कोई राहत नहीं मिली है।

देश भर से खेल प्रेमी भी पीटी ऊषा के बयान से खफा हैं और अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते देखे जा रहे हैं। पीटी ऊषा मौजूदा समय में राज्यसभा की मनोनित सांसद भी हैं।

Edited by Prashant Kumar