दुनिया के सबसे महान बॉक्सर मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में निधन

दुनिया के सबसे महान बॉक्सर मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। मोहम्मद अली पिछले काफी समय से सांस की समस्या से जूझ रहे थे। एनबीसी न्यूज के मुताबिक उन्होंने एरिजोना के फीनिक्स एरिया अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोहम्मद अली पिछले 32 सालों से पार्किनसन नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। मोहम्मद अली पूरी दुनिया में 'पीपल्स चैंपियन' के नाम से मशहूर थे। मोहम्मद अली ने अपने करियर में 61 मैच लड़े, जिसमें से 56 में जीत मिली, उन्होंने अपने करियर में 37 मैच नॉक आउट के जरिए जीते। अली का अंतिम संस्कार उनके ग्रहनगर कैनटकी में होगा। मोहम्मद अली का जन्म 17 जनवरी 1942 को हुआ था। उन्होंने सदी का सबसे बेहतरीन एथलीट का दर्जा कई बार दिया गया। दुनिया भर की हस्तियों ने अपने निधन पर दुख जताया:

(अपनी याद और दुआओं में मोहम्मद अली को याद रखना)

App download animated image Get the free App now