महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले दिन निकहत समेत चार भारतीय मुक्केबाजों का जीत से आगाज

पहले दौर में जीत के बाद निकहत का हाथ उठाते रैफरी।
पहले दौर में जीत के बाद निकहत का हाथ उठाते रेफरी

भारत की निकहत जरीन ने नई दिल्ली में चल रही विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया है। 26 साल की मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत ने अपनी वेट कैटेगरी के पहले राउंड में विरोधी खिलाड़ी को चित्त करते हुए जीत हासिल की। निकहत के अलावा साक्षी चौधरी, नुपुर शेरोन और प्रीति ने भी जीत के साथ भारतीय अभियान की शुरुआत की।

महिलाओं की लाइट फ्लाइवेट कैटेगरी के पहले राउंड में निकहत ने अजरबेजान की इस्माइलोवा अनाखानिम को एकतरफा मैच में मात दी। निकहत ने चार मिनट के अंदर ही विरोधी मुक्केबाज को इस कदर पंच लगाए कि रेफरी ने मुकाबला बीच में ही रोक दिया और निकहत को विजेता घोषित किया गया। निकहत ने पिछले साल तुर्की के इस्तानबुल में हुई विश्व चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम भार वर्ग का गोल्ड जीत इतिहास रचा था। अब वह भारत में खेलते हुए अपने टाइटल को बचाने का प्रयास कर रही हैं।

दूसरे दौर में निकहत का सामना अल्जीरिया की रुमायसा बोलाम से होगा जो इस कैटेगरी में टॉप सीड हैं। वहीं दूसरे मैच में महिलाओं की फ्लाइवेट कैटेगरी में साक्षी चौधरी ने जीत हासिल की। साक्षी ने कोलंबिया की मार्टिनेज होजे को एकतरफा मैच में 5-0 से हराया। साक्षी के मुक्कों के आगे विरोधी मुक्केबाज का दम नहीं चल पाया। 81+ किलो भार वर्ग में नुपुर शेरोन ने गियाना की ऐबियोला जैकमैन को आसानी से हराते हुए क्वार्टर-फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। पहली बार विश्व चैंपियनशिप का हिस्सा बन रही नुपुर अगले दौर में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का सामना करेंगी।

दिन के आखिरी मैच में 54 किलो भार वर्ग में भारत की प्रीति और हंगरी की हैन्ना लकोटर का मुकाबला भी RSC यानी Referee Stop Contest की तर्ज पर रोकना पड़ा और प्रीति विजयी घोषित हुईं। दूसरे दौर में प्रीति पिछली बार की सिल्वर मेडल विजेता रोमानिया की लैक्रामियोरा का सामना करेंगी।

नई दिल्ली में तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 26 मार्च को होगा। इसमें 12 वेट कैटेगरी में 65 देशों की कुल 324 महिला मुक्केबाज भाग ले रही हैं। भारत में हो रही इस प्रतियोगिता में रूस और बेलारूस की मुक्केबाजों को भी भाग लेने की अनुमति दी गई है। यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के कारण अमेरिका और कुछ देशों ने भारत में आयोजित इस विश्व कप से हटने का फैसला किया है।

App download animated image Get the free App now