'अबकी बार 300 पार'...दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच को लेकर आई प्रतिक्रिया

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी फॉर्म में है
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी फॉर्म में है

DC vs SRH : आईपीएल 2024 (IPL) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक जिस तरह की बैटिंग की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो इस बार 300 रन भी बना सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली का मैदान छोटा है और ऐसे में सनराइजर्स के बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 7 में से तीन मुकाबले जीते हैं और 4 मैचों में उन्हें हार मिली है। इस समय उनके 6 अंक हैं, लेकिन उन्होंने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और इस समय मोमेंटम उनके साथ है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 6 में से 4 मैच जीते हैं और दो मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। उनके 8 अंक हैं और उनकी कोशिश इस मैच को जीतते हुए दूसरे स्थान पर आने की होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में 287 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। ट्रैविस हेड ने धुआंधार शतक लगाया था।

दिल्ली में काफी रन SRH बना सकती है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस बार भी उसी तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घर में भी मारती है और दूसरों के घर में भी घुसकर वो मारते हैं। अगर आपको विश्वास नहीं है तो बेंगलुरु से पूछ लीजिए। मार खाने की आवाज अभी तक आ रही है, क्योंकि 287 रन बने थे। ट्रैविस हेड ने आकर कहा भी कि जल्द ही हम 300 के आंकड़े को हासिल कर लेंगे और इसका मतलब ये हुआ कि अबकी बार 300 के पार। दिल्ली का ग्राउंड भी वैसा है, जहां बड़े-बड़े शॉट्स लग सकते हैं। उनके सामने पूरी तरह से भारतीय गेंदबाज ही होंगे।

आपको बता दें कि इस मैच में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसकी वजह ये है कि दोनों ही टीमें काफी बेहतरीन मोमेंटम के साथ इस मैच में आ रही हैं।

Quick Links