MS Dhoni Injury : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि एम एस धोनी को घुटनों में प्रॉब्लम है लेकिन इसके बावजूद वो खेल रहे हैं। फ्लेमिंग के मुताबिक इसी वजह से एम एस धोनी निचले क्रम में बैटिंग के लिए आते हैं, ताकि उनके ऊपर ज्यादा जोर ना पड़े।
एम एस धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर धुआंधार पारी खेली। वो आखिर में बैटिंग के लिए आए और 9 गेंद पर नाबाद 28 रन बना दिए। धोनी ने इस दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
एम एस धोनी घुटने की चोट से रिकवर कर रहे हैं - स्टीफन फ्लेमिंग
मैच के बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि एम एस धोनी की इंजरी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि टीम चाहती है कि एम एस धोनी सिर्फ 2-3 ओवर्स तक ही बैटिंग करें और इम्पैक्ट डालें। फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
एम एस धोनी को घुटनों में प्रॉब्लम थी और वो अभी भी उससे रिकवर ही कर रहे हैं। इसी वजह से वो कुछ ही गेंदें खेलते हैं, ताकि बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी कर सकें। समय आने पर उनसे लंबी बैटिंग भी कराई जाएगी लेकिन अभी के लिए हम चाहते हैं कि वो 2-3 ओवर के लिए आएं और कैमियो खेलें।
आपको बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद आसानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद लखनऊ की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है, जबकि सीएसके तीसरे नंबर पर बनी हुई है। एम एस धोनी हर एक मैच में बल्ले से अपनी छाप छोड़ रहे हैं।