इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ सारा टेलर ने क्विंटन डी कॉक से की अपनी तुलना

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर- बल्लेबाज सारा टेलर अपने खेल के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं। 113 एकदिवसीय मैच खेल चुकीं सारा टेलर अपनी टीम की शीर्ष स्तर की बल्लेबाज हैं ,साथ ही 84 टी20 और 9 टेस्ट मैचों सहित 120 कैच पकड़ चुकी हैं और 94 स्टंप आउट भी उनके खाते में दर्ज हैं। एक समय पर सारा टेलर निराशा में उलझीं थीं मगर उन्होंने वापसी करते हुए टीम में जगह बनाई , आजकल अपने मज़ाकिया बयानों के कारण सारा चर्चित रहती हैं। इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी तुलना दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक से की है। उन्होंने अपनी और क्विंटन डी कॉक की जिस तस्वीर को शेयर किया है, उसमें ऊपर डी कॉक और नीचे सारा नजर आ रही हैं। डी कॉक की तस्वीर पर लिखा है, ”अगर डी कॉक इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर खेलने उतरे” वहीं सारा की तस्वीर पर लिखा गया है, ”तो डी कॉक और सारा में कोई फर्क नहीं रह जाएगा।” इस तस्वीर के ज़रिये से सारा ये बताना चाहती हैं कि क्विंटन डी कॉक और उनमें कुछ ज्यादा अंतर नहीं है ,दोनों के चेहरे काफ़ी हद तक मिलते जुलते हैं। आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक हैं। वह विकेटकीपिंग के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।

बता दें कि महिला वर्ल्‍डकप 2017 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सारा टेलर ने शादी के लिए प्रपोज किया था। इससे पहले उन्हीं की टीम की डेनियल व्याट ने भी 2014 में कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था, उन्होंने ट्विटर पर सीधे लिख दिया, ‘कोहली मैरी मी’। सारा खेल के अलावा अपनी निज़ी ज़िंदगी की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

App download animated image Get the free App now