IPL 2023 : अमित मिश्रा का LSG vs GT मुकाबले में बड़ा कारनामा, खास मामले में की लसिथ मलिंगा की बराबरी 

अमित मिश्रा मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं
अमित मिश्रा मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं

IPL 2023 का एक्शन जारी है और इस सीजन भी कई दिग्गज खिलाड़ी लीग में शिरकत कर रहे हैं। उन्हीं में से एक नाम भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का है, जो इस लीग में कई सालों से खेल रहे हैं। मौजूदा सीजन में मिश्रा केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। दाएं हाथ के स्पिनर ने आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में लीग के इतिहास में अपने 170 विकेट पूरे किये और उन्होंने सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की बराबरी कर ली है। मिश्रा और मलिंगा संयुक्त रूप से अब तीसरे नंबर पर हैं।

अमित मिश्रा ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अभिनव मनोहर को अपना शिकार बनाया और लसिथ मलिंगा की बराबरी की। मिश्रा के अब 158 मुकाबलों में 170 विकेट हो गए हैं। उन्होंने आज दो ओवर की गेंदबाजी की और नौ रन देकर एक विकेट चटकाया।

मिश्रा ने अब तक आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी सबसे पहली आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स थी। इसके बाद उन्होंने डेक्कन चार्जर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए कुछ सीजन खेले और बाद में फिर से दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने। हालांकि, दिग्गज गेंदबाज को आईपीएल 2022 के पहले हुए ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट जाकर खेले। इस सीजन के पहले हुए ऑक्शन में उन पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने दांव लगाया और 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा।

आईपीएल 2023 में अमित मिश्रा ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने चार मुकाबलों में 6.50 के इकॉनमी रेट से चार विकेट चटकाए हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की बात की जाये, तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कुल 183 विकेट चटकाए हैं। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 177 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं और उनके पास आगामी मुकाबलों में ब्रावो से आगे निकलने का मौका होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now