IPL 2023 Auction : भारत के दो गेंदबाजों ने 5 करोड़ से ऊपर की राशि के साथ चौंकाया, प्रमुख स्पिनर अनसोल्ड

शिवम मावी के हाथ बड़ी रकम हाथ लगी है
शिवम मावी के हाथ बड़ी रकम हाथ लगी है

IPL 2023 ऑक्शन प्रक्रिया जारी है और अनकैप्ड खिलाड़ियों का भी काफी बोलबाला देखने को मिला है। इस क्रम में सबसे बड़ी रकम तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) के हाथ लगी है, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीदा है। वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ 50 लाख में खरीदा है। हालाँकि, कुछ प्रमुख अनकैप्ड खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे जो आईपीएल में कई सीजन खेल चुके हैं लेकिन इस बार उनमें किसी ने दिलचप्सी नहीं दिखाई।

छठा सेट अनकैप्ड बल्लेबाजों का था। इस सेट में शेख रशीद को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा। वहीं अनमोलप्रीत सिंह, चेतन एलआर, शुभम खजुरिया, रोहन कुन्नूमल और हिम्मत सिंह जैसे युवा बल्लेबाज अनसोल्ड रहे।

सातवें सेट में अनकैप्ड ऑलराउंडर आये। इस सेट में जम्मू एंड कश्मीर के विव्रान्त शर्मा को बड़ी रकम मिली और उन्हें 2 करोड़ 60 लाख में सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीदा। निशांत सिंधु को सीएसके ने 60 लाख में खरीदा। वहीं समर्थ व्यास और सनवीर सिंह को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20-20 लाख में खरीदा। इस सेट में प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, कॉर्बिन बॉश, अभिमन्यु ईश्वरन और शशांक सिंह अनसोल्ड रहे ।

आठवें सेट में अनकैप्ड विकेटकीपर सामने आये। इस सेट में श्रीकर भरत सबसे महंगे रहे और उन्हें गुजरात टाइटंस ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा। एन जगदीशन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 90 लाख में खरीदा, वहीं उपेन्द्र यादव को सनराइजर्स यादव ने 25 लाख में खरीदा। इनके अलावा सुमीत कुमार, दिनेश बाना और मोहम्मद अज़हरुद्दीन अनसोल्ड रहे।

नौवां सेट अनकैप्ड तेज गेंदबाजों का रहा और इस सेट में दो तेज गेंदबाजों के हाथ बड़ी रकम मिली। शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीदा और मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ 50 लाख में खरीदा। वहीं वैभव अरोड़ा को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 60 लाख में खरीदा और यश ठाकुर 45 लाख में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा बने। इनके अलावा केएम आसिफ, मुज्तबा युसूफ और लांस मॉरिस को कोई खरीददार नहीं मिला।

दसवां सेट अनकैड स्पिन गेंदबाजों का रहा। इस सेट में एकमात्र स्पिनर हिमांशु शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख में खरीदा। वहीं श्रेयस गोपाल और मुरुगन अश्विन जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रहे। इनके अलावा सुधेशन मिधुन, इज़हारुलहक़ नवीद और चिंतल गाँधी अनसोल्ड रहे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now