IPL 2023 - अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खराब बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली, कही ये बड़ी बात

अक्षर पटेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
अक्षर पटेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अपनी टीम के अचानक ऑल आउट हो जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की इस खराब बल्लेबाजी के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। अक्षर पटेल के मुताबिक अगर वो आखिर तक टिके रहते तो फिर और भी ज्यादा रन बन सकते थे और टीम की हालत ये ना होती।

अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। वो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 25 गेंद पर 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान अक्षर पटेल ने चार चौके और पांच छक्के लगाए। हालांकि उनके आउट होने के बाद पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.4 ओवर में ऑल आउट हो गई।

मुझे आखिर तक टिककर खेलना चाहिए था - अक्षर पटेल

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षर पटेल ने टीम के पूरे ओवर ना खेल पाने के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,

मैं खुद को भी थोड़ा इसके लिए जिम्मेदार मानता हूं। 10 गेंदें बची हुई थीं तो शायद मैं थोड़ा ध्यान से अपने शॉट्स खेल सकता था और बड़े शॉट खेलने से बचता। हालांकि मैं अच्छे फ्लो में था और इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैंने अभी बड़े शॉट्स लगा दिए तो फिर गेंदबाजों पर और दबाव आ जाएगा। जब नए बल्लेबाज आते हैं तो उनके लिए तुरंत आकर शॉट्स खेलना आसान नहीं होता है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने भी स्ट्रगल किया। अगर हमने 172 की बजाय 176-180 रन बनाए होते तो फिर मुकाबले की स्थिति कुछ और भी हो सकती थी।

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now