IPL 2023 - मुझे अभी भी 10-12 ओवर खेलने का मौका मिल रहा है...अक्षर पटेल ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के सवाल पर दिया मजेदार जवाब

अक्षर पटेल ने काफी मजेदार जवाब दिया (Photo Credit - IPL)
अक्षर पटेल ने काफी मजेदार जवाब दिया (Photo Credit - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के सवाल पर मजेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भले ही वो अभी निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें 10-12 ओवर खेलने का मौका मिल रहा है और उनके लिए इतना काफी है।

अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। वो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 25 गेंद पर 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान अक्षर पटेल ने चार चौके और पांच छक्के लगाए। यही वजह रही कि दिल्ली कैपिटल्स एक चैलेंजिग स्कोर बनाने में कामयाब रही।

मुझे टॉप ऑर्डर वाली ही फीलिंग आ रही है - अक्षर पटेल

अक्षर पटेल इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। यही वजह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया कि वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं आते हैं। इस पर अक्षर पटेल ने एक बेहद ही मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा,

मैंने भी इस बारे में सोचा था लेकिन फिर मुझे ये एहसास हुआ कि मैं अभी भी 10-12 ओवर (हंसते हुए) बल्लेबाजी कर ही रहा हूं। मैं भले ही सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन फीलिंग टॉप ऑर्डर वाली ही आ रही है। इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता। जिस तरह से इस वक्त मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं उसमें 10-12 ओवर मेरे लिए पर्याप्त हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत है, जबकि दिल्ली की चार मैचों में लगातार चौथी हार है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now