IPL 2023 : गुजरात टाइटंस की पहले गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने किये चौंकाने वाले बदलाव 

हार्दिक पांड्या और डेविड वॉर्नर
हार्दिक पांड्या और डेविड वॉर्नर

IPL 2023 का सातवां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पांड्या ने कहा कि पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं, क्योंकि विकेट कैसा खेलेगा इसको लेकर सुनिश्चित नहीं है। वहीं विलियमसन के बाहर होने पर हार्दिक ने निराशा जताई। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI में केन विलियमसन की जगह डेविड मिलर और विजय शंकर की जगह साई सुदर्शन आए हैं।

वहीं डेविड वॉर्नर ने कहा कि एक अच्छा विकेट लग रहा है। हमें सकारात्मक इरादे के साथ उतरना होगा और अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा। उम्मीद है कि हम इसे अपना गढ़ बना सकते हैं। वॉर्नर ने टीम में दो बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनरिक नॉर्टजे और अभिषेक पोरेल को मौका मिला है।

IPL 2023 के सातवें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अमन हकीम खान, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

Quick Links

App download animated image Get the free App now