IPL 2023, GT vs CSK: पहले मैच का प्रीव्यू, पिच और मौसम की जानकारी, संभावित एकादश, लाइव स्ट्रीम

दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है
दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है

इंतजार की घड़ियां खत्म होने के साथ ही आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुक्रवार को शुरू होगा। पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। गुजरात की टीम घरेलू मैदान पर खेलते हुए एक शानदार जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि यह काम आसान भी नहीं होगा क्योंकि सामने महेंद्र सिंह धोनी की टीम है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को धोनी की टीम और उनके अनुभव के सामने खेलना है।

पांड्या के पास बल्लेबाजी में शुभमन गिल, डेविड मिलर, विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं चेन्नई के पास ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि गुरु धोनी और शिष्य पांड्या की मैदान पर क्या रणनीति रहेगी। मुकाबले की सभी टिकटें बिकी हैं, ऐसे में पैक स्टेडियम की उम्मीद की जा सकती है।

संभावित एकादश

Gujarat Titans

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केन विलियमसन, केएस भरत, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल और शिवम मावी।

Chennai Super Kings

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे

पिच और मौसम की जानकारी

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों का प्रयास टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का हो सकता है। मौसम साफ रहेगा। 180 का स्कोर करने की कोशिश करनी चाहिए।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now