IPL ऑक्शन में एक बार फिर नजर आएंगे Hugh Edmeades, पिछले सीजन अचानक बिगड़ गई थी तबीयत

Nitesh
आईपीएल ऑक्शन के दौरान Hugh Edmeades
आईपीएल ऑक्शन के दौरान Hugh Edmeades

आईपीएल 2023 (IPL) की नीलामी के दौरान ऑक्शनर के तौर पर एक बार फिर Hugh Edmeades की वापसी होगी। पिछले सीजन के मेगा ऑक्शन के दौरान भी वही ऑक्शनर थे। हालांकि पहले दिन के ऑक्शन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और वो गिर पड़े थे। इसके बाद चारू शर्मा ने ऑक्शन का जिम्मा संभाला था और सफलतापूर्वक नीलामी को संपन्न किया था।

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स लो ब्लड प्रेशर की वजह से स्टेज से नीचे गिर गए थे। इससके बाद मेडिकल इमरजेंसी के तहत उन्हें प्राथमिक इलाज देना पड़ा था। हालांकि वो खतरे से बाहर थे लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था।

ह्यूज एडमीड्स एक बार फिर कराएंगे IPL ऑक्शन

अब एक बार फिर वो आईपीएल में खिलाड़ियों का ऑक्शन कराते हुए नजर आएंगे। इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में ऑक्शनर वही होंगे।

आपको बता दें कि 12 फरवरी 2022 के दिन आईपीएल मेगा ऑक्शन की शुरुआत हुई थी और ह्यूज एडमीड्स ने सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों की नीलामी कराई थी। इसके बाद बड़े खिलाड़ियों की नीलामी जारी थी और श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा पर कई टीमें बोली लगा रही थीं। बोली 10.75 करोड़ पहुंच गई थी और आरसीबी की टीम इसी कीमत पर उन्हें खरीदने को तैयार थी। तभी ह्यूज एडमीड्स मंच पर ही गिर गए और बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था।

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। पिछली बार मेगा ऑक्शन दो दिनों तक चला था लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन महज एक दिन ही आयोजित होगा। इस बार बेन स्टोक्स, सैम करन और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं और इनके शामिल होने से ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now