IPL 2023, LSG vs CSK: 45वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

चेन्नई लय हासिल करने का प्रयास करेगी (Photo: CSK Twitter)
चेन्नई लय हासिल करने का प्रयास करेगी (Photo: CSK Twitter)

आईपीएल में आज डबल हेडर का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर में होगा। पहले इस मुकाबले को 4 मई के दिन आयोजित किया जाना था। बाद में इसके कार्यक्रम में बदलाव हुआ था। चेन्नई का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ को भी पिछले मैच में अपने घर में आरसीबी ने हरा दिया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।

चेन्नई में ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे और एमएस धोनी अच्छी लय में दिख रहे हैं। लखनऊ के लिए केएल राहुल की चोट एक समस्या है। बैटिंग में लखनऊ के लिए कायल मेयर्स, निकोलस पूरन जैसे नाम हैं। दोनों टीमों का प्रयास रहेगा कि जीत के साथ फिर से लय हासिल की जाए। लखनऊ का घरेलू मैदान है, इस वजह से उनके पास एडवांटेज रहेगा लेकिन केएल राहुल के नहीं होने से नुकसान भी हुआ है।

संभावित एकादश

Lucknow Super Giants

क्रुणाल पांड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक।

Chennai Super Kings

एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह।

पिच और मौसम की जानकारी

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहने वाली है। पिछले मैच में भी यह देखने को मिला था। पहले खेलते हुए 150 का स्कोर भी अच्छा होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now