IPL 2023 - खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को मिला ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ओपनर का साथ, कही बड़ी बात

पृथ्वी शॉ इस बार रन आउट हो गए (Photo - IPL)
पृथ्वी शॉ इस बार रन आउट हो गए (Photo - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पृथ्वी शॉ इस सीजन अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। हालांकि शेन वॉटसन ने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया है और कहा है कि वो बिना डरे दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ अटैक कर सकते हैं।

बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 174/6 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन तक ही पहुंच पाई। दिल्ली की यह पांच मैचों में लगातार पांचवीं हार है। पृथ्वी शॉ इस मैच में भी फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले रन आउट हो गए।

पृथ्वी शॉ के पास जबरदस्त स्किल है - शेन वॉटसन

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेन वॉटसन ने पृथ्वी को सपोर्ट किया। उन्होंने कहा,

पृथ्वी शॉ को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया गया था। वो पूरे 20 ओवर तक डगआउट में बैठे रहे थे। अगर वो इम्पैक्ट प्लेयर ना होते तो मैदान में फील्डिंग कर रहे होते और इधर-उधर दौड़ रहे होते। इससे उनकी बॉडी खुल जाती और फिर तब वो शायद रन आउट ना होते। भारत में जो भी बल्लेबाज हैं उनकी तरह पृथ्वी शॉ के पास भी काफी स्किल है। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में इसकी झलक दिखाई थी। उनके लिए जरूरी ये है कि आउट होने की परवाह किए बिना वो अपनी स्किल के हिसाब से खेलें। वो हर एक कंडीशंस में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों को अटैक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ के रन ना बना पाने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की पूरी बल्लेबाजी पर इसका असर देखने को मिल रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now