IPL 2023 - चेन्नई सुपर किंग्स को लगा एक और तगड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज कई मैचों के लिए हुआ बाहर

सिसांडा मगाला को लगी चोट (Photo Credit - IPLT20)
सिसांडा मगाला को लगी चोट (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद एम एस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला कम से कम दो हफ्ते के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि वो कम से कम तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। दीपक चाहर और बेन स्टोक्स की इंजरी से जूझ रही सीएसके के लिए ये एक बड़ा झटका है।

सिसांडा मगाला ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में केवल दो ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 14 रन दिए। अश्विन का कैच लेते वक्त उनकी अंगुलियों में चोट लग गई है और इसी वजह से वो अगले कुछ मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।

सिसांडा मगाला की अंगुलियों में चोट लगी है - स्टीफन फ्लेमिंग

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मगाला की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि मगाला की अंगुलियों में चोट लग गई है और इसी वजह से वो कम से कम दो हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। सीएसके को अगले दो हफ्ते में तीन मुकाबले खेलने हैं। टीम को अब 17 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेलना है और इसके लिए उन्हें बेंगलुरू जाना होगा। इसके बाद 21 अप्रैल को उनका मैच सनराइजर्स हैदराबाद और 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सीएसके को काफी करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। एम एस धोनी आखिरी गेंद पर चौका या छक्का नहीं लगा पाए और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now